विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

Ramadan 2018: पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लेकर अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स ने रमजान पर कुछ यूं दी बधाई

फिल्म जगत की हस्तियों ने रमजान के मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए ढेर सारी खुशियों व शांति की कामना की है.

Ramadan 2018: पाकिस्तानी एक्ट्रेस से लेकर अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स ने रमजान पर कुछ यूं दी बधाई
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: फिल्म जगत की हस्तियों ने रमजान के मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए ढेर सारी खुशियों व शांति की कामना की है. महीने भर चलने वाला यह त्योहार 14 जून को समाप्त होगा. रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है और दुनिया भर के मुसलमान इस दौरान पूरे महीने उपवास रखते हैं. इस्लाम में मान्यता है कि मोहम्मद साहब को कुरान का पहला उपदेश इसी महीने मिला था. अभिताभ बच्चन व ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने प्रशंसकों को इस पवित्र मौके पर ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं. अमिताभ बच्चन ने लिखा, "रमजान मुबारक..सुख व शांति की कामना करता हूं."

सलमान खान ने किया अनोखा ट्वीट, 48 घंटों में 3 करोड़ बार देखा गया 'रेस 3' का ट्रेलर
ऋषि कपूर ने लिखा : "रमजान मुबारक"
अदनान सामी ने लिखा, "प्यार व दुआओं के साथ सभी को रमजान मुबारक."
इमरान हाशमी ने लिखा, "सभी को रमजान मुबारक."
हुमा कुरैशी : "रमजान मुबारक. सभी को प्यार."
एकता कपूर ने लिखा, " रमजान करीम!"
रवीना टंडन : "रमजान करीम! सुख, प्यार व शांति हमेशा बनी रहे." माहिरा खान : "अभी घर पर भोजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है .सभी को रमजान मुबारक. इस महीने का आशीर्वाद हम पर बरसे."
मनोज बाजपेयी : "रमजान मुबारक."
गौहर खान : "रमजान करीम..कृपया मुझे व मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखिए, जैसा कि मैं सभी के लिए शांति, प्रेम, क्षमा व समृद्धि की कामना करती हूं." (इनपुट आईएएनएस से)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com