साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) उर्फ तारक ने 20 मई को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रिट किया. उनके जन्मदिन पर फैन्स से लेकर सिनेमा जगत के कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. लेकिन जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने जिस तरह से बर्थडे विश किया वो चर्चा का विषय बन गया. राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने इस मौके पर जूनियर एनटीआर की एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की और अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया.
Hey @tarak9999 You very well know I am not a gay but I almost want to become one after seeing u in this pic ..Aaa body yentra nainaa pic.twitter.com/yOCIkOq4yv
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 19, 2020
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की तस्वीर को शेयर कर ट्वीट किया: "हे तारक (जूनियर एनटीआर) आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं गे नहीं हूं, लेकिन इस फोटो में आपको देखने के बाद मैं गे बनना चाहता हूं आ बॉडी येत्रा नैना." राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. राम गोपाल वर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में जूनियर एनटीआर शर्टलेस नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वो हर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. बता दें कि राम गोपाल वर्मा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'सत्या', 'भूत', 'सरकार', 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है', 'एक हसीना थी', 'रंगीला', 'सरकार' और 'रक्त चरित्र' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की बात करें तो वो एसएस राजामौली क फिल्म 'ट्रिपर आर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ राम चरण तेजा, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं