विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर पर फूटा लोगों का गुस्सा, फिल्म निर्माता बोले- यह बहुत हास्यास्पद है...

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए करण जौहर (Karan Johar) को जिम्मेदार ठहराना हास्यास्पद है.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर पर फूटा लोगों का गुस्सा, फिल्म निर्माता बोले- यह बहुत हास्यास्पद है...
राम गोपाल वर्मा ने करण जौहर (Karan Johar) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्‍ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही लोगों में परिवारवाद को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. एक्टर के निधन के बाद से ही लोगों ने करण जौहर और सलमान खान जैसे कई सितारों को आड़े हाथ लेने की कोशिश की.  वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जो कुछ भभी हुआ, उसके लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहराना हास्यास्पद है. इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में लिखा कि वह उनकी मर्जी है कि वह किसके साथ काम करना चाहते हैं. 

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, "जो कुछ भी हुआ उसके लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहराना हास्यास्पद है और यह दर्शाता है कि आप में यह समझने की कमी है कि फिल्म उद्योग काम कैसे करता है. यह मानते हैं कि करण को सुशांत के साथ समस्या थी, यह उनकी पसंद है कि वह किसके साथ काम करना चाहते हैं. जैसे दूसरे फिल्म निर्माताओं की मर्जी होती है कि वह किसके साथ काम करना चाहते हैं." राम गोपाल वर्मा ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किए. (यहां पढ़ें सारे ट्वीट)

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "बॉलीवुड एक कठोर जगह है, क्योंकि लोग तारों को पाने के लिए ऊंची छलांग लगाना चाहते हैं. और जितनी ऊंची वह छलांग लगाते हैं वह उतनी ही तेजी से गिरते हैं. कम से कम सुशांत ने चांद को हासिल कर लिया था, लेकिन दूसरों का क्या जो अभी तक जमीन ही नहीं छोड़ पाए थे. क्या वह भी अपनी जान ले लें और ब्रह्माण को इसका जिम्मेदार ठहराएं." राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, "यहां कुछ भी इनसाइडर और आउटसाइडर जैसा नहीं है. यह केवल ऑडियंस है जो यह तय करती है कि वह किसे पसंद करेगी और किसे नहीं. फिल्मी परिवार चाहे कितना भी बड़ा हो, उनके पास ऑडियंस को प्रभावित करने की ताकत नहीं होती. और यह बात मत भूलो कि करण जौहर जो है वह उसे जनता ने बनाया है, वह खुद से नहीं बना."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com