22 सितंबर को 'भूमि', 'हसीना पारकर' और 'न्यूटन' रिलीज हुई.
नई दिल्ली:
राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'न्यूटन' बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मंगलवार को फिल्म ने 1.34 करोड़ रु. कमाए और इसी के बाद शुरुआती 5 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 9.55 करोड़ रु. पहुंच गया है. 5 से 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सहारा है. रिलीज के पहले दिन फिल्म के खाते में महज 96 लाख रु. आए थे, लेकिन माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म तेज रफ्तार से बॉक्सऑफिस पर में दौड़ रही है.
पढ़ें: 4 दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ने निकाली लागत, जानें अब तक की कमाई
पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है. दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 4 दिनों में राजकुमार राव की फिल्म ने निकाली लागत, जानें अब तक की कमाई
22 सितंबर को राजकुमार राव की 'न्यूटन' के साथ संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' और श्रद्धा कपूर स्टारर 'हसीना पारकर' भी रिलीज हुई थी. बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती 5 दिनों में 'भूमि' ने 8.46 करोड़ जबकि 'हसीना पारकर' ने 5.47 करोड़ रु. बटोरे हैं. कमाई के मामले में दोनों फिल्मों को 'न्यूटन' ने पछाड़ते हुए दर्शकों के दिलों पर अपनी खास जगह बना ली है. इसी के साथ 'न्यूटन' साल 2017 की हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है.#Newton jumps again... Tue bigger than Mon... Fri 96 lakhs, Sat 2.52 cr, Sun 3.42 cr, Mon 1.31 cr, Tue 1.34 cr. Total: ₹ 9.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2017
पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है. दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं