लोकसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गधी (Rahul Gandhi) ने अपने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. राहुल गांधी इसके बावजूद अभी भी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफा देने की खबर पर चारों ओर से रिएक्शन आ रहे हैं. इस कड़ी में अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम भी जुड़ गया है. रजनीकांत ने राहुल गांधी के इस्तीफा देने के संबंध में अपनी राय रखी है. रजनीकांत (Rajinikanth) ने इस संबंध में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस्तीफा ना देने की बात की बात कही है. रजनीकांत (Rajinikanth) के बयान पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
कुछ इस अंदाज में संसद पहुंची बंगाली एक्ट्रेसस से सांसद बनीं मिमी और नुसरत, जमकर वायरल हो रहीं Photo
Actor turned politician Rajinikanth in Chennai, Tamil Nadu: He (Rahul Gandhi) should not resign. He should prove he can do it. In democracy the opposition should also be strong. https://t.co/Z3H4Tf25l3
— ANI (@ANI) 28 मई 2019
रजनीकांत (Rajinikanth) ने चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा: "राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें इसको प्रूव करना चाहिए कि वो यह कर सकते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए." रजनीकांत ने इस तरह राहुल गांधी का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. इससे पहले रजनीकांत (Rajinikanth) ने बीजेपी की जीत पर भी बयान दिया था.
Actor turned politician Rajinikanth in Chennai, Tamil Nadu: This victory is a victory for Modi. He is a charismatic leader. In India after JL Nehru and Rajiv Gandhi he is now a charismatic leader. I will be going for the swearing in ceremony of Narendra Modi ji. pic.twitter.com/pLp0GI5EP8
— ANI (@ANI) 28 मई 2019
रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा था: "यह जीत मोदी के लिए जीत है. वह एक करिश्माई नेता हैं. भारत में जवाहर लाल नेहरू और राजवी गांधी के बाद नरेंद्र मोदी करिश्माई नेता हैं. मैं नरेंद्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहा हूं." नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रजनीकांत के अलावा कमल हासन को भी आमंत्रित किया गया है. अभिनेताओं से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. कमल हासन की मक्कल नीधि मय्यम पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया था और रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में राजनीति में आने के बारे में की गई घोषणा को अभी तक औपचारिक रूप नहीं दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं