विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

अधूरी रह गई थी रजनीकांत की लवस्टोरी, इस एक्ट्रेस से करते थे बेइंतहा मोहब्बत,  मौत पर लगा था गहरा सदमा, लिखा था-मैं परेशान हूं...

रजनीकांत का जन्म भारत के कर्नाटक में एक मराठी परिवार में शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप में हुआ था. उनके पूर्वज तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के नाचिकुप्पम गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां जीजाबाई और पिता पुलिस कांस्टेबल रामोजीराव गायकवाड़ थे.

अधूरी रह गई थी रजनीकांत की लवस्टोरी, इस एक्ट्रेस से करते थे बेइंतहा मोहब्बत,  मौत पर लगा था गहरा सदमा, लिखा था-मैं परेशान हूं...
इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे रजनीकांत
नई दिल्ली:

रजनीकांत भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्म सितारों में से एक हैं. साउथ हो या बॉलीवुड वह दोनों पर राज करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में हैं.भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत का तीसरा सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण मिला.. रजनीकांत का जन्म भारत के कर्नाटक में एक मराठी परिवार में शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप में हुआ था. उनके पूर्वज तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के नाचिकुप्पम गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां जीजाबाई और पिता पुलिस कांस्टेबल रामोजीराव गायकवाड़ थे, जिनकी वह चौथी संतान थे. उन्होंने आठ साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलोर के बसावनगुड़ी में आचार्य पाठशाला में और फिर विवेकानंद बालका संघ में की. बाद में उन्होंने सिनेमा में काम किया. बेहतरीन एक्टिंग के कारण उन्हें सिनेमा का सुपरस्टार कहा गया. 

रजनी कांत की अधूरी प्रेम कहानी

आज हम बताएंगे रजनी कांत की लवस्टोरी के बारे में. कम ही लोगों को पता होगा कि लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रजनी कांत का दिल उस दौर में एक एक्ट्रेस के लिए धड़कता था. वह कोई और नहीं सिने प्रेमियों की पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी थीं. श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार से कहीं बढ़कर थीं.  वह अपने आप में एक अद्भुत शख्सियत थीं. उनकी खूबसूरती, शालीनता और अभिनय कौशल ने इंडस्ट्री पर हमेशा के लिए छाप छोड़ी. हर पीढ़ी के फैंस उनके दीवाने हैं. उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट थी. उनमें से एक साउथ के सुपरस्टार रजनी कांत भी थे. कहा जाता है कि साउथ सिनेमा के 'थलाइवर' बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी के प्यार में पागल थे. ऐसा कहा जाता है कि रजनीकांत श्रीदेवी से बेहद प्यार करते थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं किया क्योंकि कुछ अप्रत्याशित घटनाओं के कारण उन्हें लगा कि यह एक बुरा शगुन है. हालाकि दोनों अच्छी दोस्ती और सफल ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री थी. श्रीदेवी और रजनीकांत पहली बार 1976 में के. बालचंदर द्वारा निर्देशित तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मूंदरू मुदिचु के सेट पर हुई.  उस समय, श्रीदेवी केवल 13 वर्ष की थीं और उन्होंने फिल्म में रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. श्रीदेवी और रजनीकांत ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी समेत कई भाषाओं में 19 फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया और जल्द ही दोनों भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गए.  

लता पार्थसारथी से की शादी 

कई रिपोर्टों के अनुसार, फिल्मों में साथ काम करने के दौरान रजनीकांत धीरे-धीरे श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए. वह उनके परिवार, खासकर उनकी मां के बहुत करीब थे और एक बार उन्होंने श्रीदेवी के 16 साल की होने पर उनसे शादी करने की इच्छा भी जताई थी. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक पुराने इंटरव्यू में, फिल्म निर्माता के. बालचंदर ने एक बार खुलासा किया था कि रजनीकांत अपनी भावनाओं को लेकर इतने गंभीर थे कि उन्होंने श्रीदेवी के घर जाकर उन्हें प्रपोज करने का फैसला किया. लेकिन जैसे ही वह गृह प्रवेश समारोह के दौरान उनके घर पहुंचे, अचानक बिजली चली गई और घर में अंधेरा छा गया. अत्यधिक अंधविश्वासी होने के कारण, रजनीकांत ने इसे एक अपशकुन के रूप में देखा और अपने प्यार को कबूल किए बिना ही चले गए. उन्होंने फिर कभी इस विषय को नहीं उठाया . 26 फरवरी 1981 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में  31 साल की उम्र में उन्होंने अभिनेता वाई जी महेंद्रन के पत्नी की बहन लता पार्थसारथी से शादी की.  उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत है. 

बाद में  श्रीदेवी ने 1996 में निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली. श्रीदेवी भी रजनीकांत की बहुत परवाह करती थीं. जब राणा की शूटिंग के दौरान वे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए, तो उन्होंने सात दिनों तक उपवास रखा और उनके ठीक होने की प्रार्थना की. दोनों जीवन के अलग-अलग रास्ते पर चल पड़े इसके बाद भी उनका आपसी सम्मान और प्यार भी कम नहीं हुआ. अपने अनकहे प्यार के बावजूद रजनीकांत और श्रीदेवी ने अपने करियर के दौरान एक मजबूत रिश्ता बनाए रखा. श्रीदेवी कमल हासन और के. बालचंदर के अलावा उन चुनिंदा लोगों में से एक थीं,जिनके पास रजनीकांत का पर्सनल फोन नंबर था.24 फरवरी, 2018 को दुबई में श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर से पूरा देश सदमे में आ गया था. शोक में डूबे रजनीकांत तुरंत दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई पहुंचे. अपने ट्विटर पर एक्टर ने एक पोस्ट में श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिसमें लिखा था, “मैं स्तब्ध और बहुत परेशान हूं. मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. #RIPSridev...आपकी कमी खलेगी.”

बता दें कि  हर साल, वे अपनी बेटियों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताकर अपनी सालगिरह मनाते हैं. हालांकि, श्रीदेवी की मृत्यु के बाद उनकी 37वीं शादी की सालगिरह का जश्न नहीं मनाया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com