सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 200 करोड़ की मोटी फीस ली है. आपको बता दें, जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 25 दिन बीतने के बाद भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. इसी के साथ फिल्म ने ढेरों रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. आसपास रिलीज हुई अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और गदर 2 भी थलाइवा की जेलर का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. रजनीकांत की जेलर ने 25 दिनों में 16 अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
रजनीकांत की 'जेलर' के 16 रिकार्ड
1. TN में ऑल टाइम नंबर 1 फिल्म
2. तेलुगु राज्यों में ऑल टाइम नंबर 2 तमिल फिल्म
3. केरल में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म
4. कर्नाटक में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म
5. सभी दक्षिणी राज्यों में 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और एकमात्र तमिल फिल्म
6. NA में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म
7. यूके में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल मूवी
8. गल्फ में नंबर 1 दक्षिण भाषा की फिल्म
9. ऑस्ट्रेलिया में ऑल टाइम नंबर 2 तमिल मूवी
10. सिंगापुर में ऑल टाइम नंबर 3 तमिल मूवी
11. फ्रांस में ऑल टाइम नंबर 3 तमिल मूवी
12. SL में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म
13. सऊदी में ऑल टाइम नंबर 2 भारतीय फिल्म
14. विदेशों में ऑल टाइम नंबर 1 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म
15. दूसरी सबसे तेज ₹600 करोड़ वाली तमिल फिल्म
16. मलेशिया में ऑल टाइम नंबर 2 भारतीय फिल्म
जेलर की टक्कर कुछ ही दिनों में शाहरुख खान की जवान से होने जा रही है. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जवान की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है. जवान की एडवांस बुकिंग को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पठान से भी ज्यादा कमाई कर सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह रजनीकांत की जेलर के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं