
- IMDb ने 2025 की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्मों और आने वाले महीनों की चर्चित फिल्मों की सूची जारी की है जिसमें यशराज फिल्म्स की दो बड़ी फिल्में शामिल हैं.
- यशराज फिल्म्स की वॉर 2 फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.
- वॉर 2 IMDb की सबसे चर्चित हिंदी फिल्म बनी है, जबकि यशराज की दूसरी फिल्म अल्फा टॉप 10 में दसवें स्थान पर है.
जैसे ही साल 2025 अपने आधे सफर पर पहुंचा है, IMDb ने अब तक की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्मों और आने वाले महीनों की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. दिलचस्प बात ये है कि इस साल के बाकी बचे महीनों में यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. लेकिन फिर भी ये दोनों IMDb की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर नहीं हैं. यानी ये फिल्म मोस्ट एंटिसिपेटेड मूवी लिस्ट में नंबर वन पर जगह नहीं बना सकी है. ये दोनों ही फिल्में ज्यादा बजट में बनने वाली हैं और सुपर सितारों से सजी है. इसके बाद भी इन पर एक साउथ इंडियन मूवी भारी पड़ गई है.
'वॉर 2' को लेकर है जबरदस्त क्रेज
आदित्य चोपड़ा के वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का क्रेज जबरदस्त है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. ये फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म में ऋतिक रोशन पांच साल बाद फिर से सुपर स्पाई कबीर के रोल में लौट रहे हैं. इसके अलावा, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की भी इसमें एंट्री है, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. खास बात ये है कि ये कियारा आडवाणी की पहली फिल्म है, जिसकी रिलीज से पहले उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. ये अयान मुखर्जी की भी पहली स्पाई फिल्म है.
IMDb की लिस्ट में कहां मिली जगह
हालांकि इतने क्रेज के बाद भी IMDb की लिस्ट में 'वॉर 2' सिर्फ साल की सबसे चर्चित हिंदी फिल्म बन पाई है. पूरी भारतीय फिल्मों की लिस्ट में इसका नंबर 2 है. वहीं YRF की दूसरी फिल्म 'अल्फा' जो इस साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी, IMDb की टॉप 10 लिस्ट में मुश्किल से जगह बना पाई है. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की ये फिल्म नंबर 10 पर है.
सबसे ज्यादा चर्चा में है रजनीकांत की 'कुली'
IMDb के मुताबिक 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली'. इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन नजर आएंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में रजनीकांत और सत्यराज 38 साल बाद साथ आ रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो होगा, जो लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में लीड रोल करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं