IMDb ने 2025 की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्मों और आने वाले महीनों की चर्चित फिल्मों की सूची जारी की है जिसमें यशराज फिल्म्स की दो बड़ी फिल्में शामिल हैं. यशराज फिल्म्स की वॉर 2 फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. वॉर 2 IMDb की सबसे चर्चित हिंदी फिल्म बनी है, जबकि यशराज की दूसरी फिल्म अल्फा टॉप 10 में दसवें स्थान पर है.