विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

ऐश्वर्या राय बच्चन से इश्क फरमाने के बाद अब इस हीरोइन के दीवाने बने रजनीकांत

रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ के सीक्वल ‘2.0’ का नया पोस्टर फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने ट्विटर पर रिलीज किया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन से इश्क फरमाने के बाद अब इस हीरोइन के दीवाने बने रजनीकांत
फिल्म '2.0' के पोस्टर में एमी जैक्सन और रजनीकांत
नई दिल्ली: रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ के सीक्वल 2.0 का नया पोस्टर फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने ट्विटर पर रिलीज किया है. पोस्टर में रजनीकांत और एमी जैक्सन नजर आ रहे हैं. पोस्टर देखकर पता चल रहा है कि रोबोट चिट्टी इस बार एमी जैक्सन से इश्क लड़ाता नजर आ सकता है. 2010 की हिट फिल्म ‘रोबोट’ में चिट्टी (रजनीकांत) ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए दीवाना हो गया था. हालांकि पोस्टर देखकर यह भी समझ आ जाता है कि एमी जैक्सन लेडी रोबोट हो सकती है. इससे पहले भी शंकर ने एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें एमी रोबोट बनी नजर आ रही थीं. फिल्म की टैगलाइन ही यही हैः यह दुनिया सिर्फ इंसानों के लिए नहीं है (दिस वर्ल्ड इज नॉट ऑनली फॉर ह्यूमन्स...). 

यह भी पढ़ें : रजनीकांत नहीं थे '2.0' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद, जानें आमिर खान ने क्यों ठुकराया ऑफर
 
यह भी पढ़ें : '2.0' : मेकिंग वीडियो में खूंखार नजर आ रहे अक्षय कुमार, रजनीकांत के साथ दिखी बॉन्डिंग

डायरेक्टर शंकर का इरादा ‘2.0’ को भव्य बनाने का है. वैसे भी ‘2.0’ अभी तक की सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. ‘रोबोट’ का बजट जहां 132 करोड़ रु. था वहीं इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रु. तक बताया जा रहा है. यही नहीं, अक्षय कुमार फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे. सबसे पहले उनका और रजनीकांत का पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म 25 जनवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है.

Video : अक्षय-कैटरीना की जोड़ी कूडो इवेंट में



2.0 को चाइनीज भाषा में भी डब किया जाएगा और इसे चीन में 10,000 से 15,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. बॉलीवुड की फिल्मों का चीन में अच्छा बाजार बन गया है, इसकी ताजा मिसाल आमिर खान की ‘दंगल है.’

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajinikanth 2.0, अक्षय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com