बॉलीवुड में कई ऐसी प्रेम कहानियां रही है, जो अधूरी रह गई है. कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी इस तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस और राजेश खन्ना की थी, जो 7 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन दोनों शादी के बंधन में नहीं बन पाए. अगर अब भी आप गैस नहीं कर पाए हैं, तो इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए और हमें बताइए कि तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस कौन है?
फोटो में दिख रही है एक्ट्रेस से था बाबूमोशाय को प्यार
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को गौर से देखिए कानों में बड़े-बड़े झुमके, बड़ी बड़ी आंखें जिसमें काजल लगाए ये एक्ट्रेस कौन हैं? साइड पोज में अगर समझ में नहीं आ रहा तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा अंजू महेंद्रू हैं. जिनका जन्म 11 जनवरी 1946 को मुंबई में ही हुआ और उन्होंने सिर्फ टेलीविजन ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया, लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं.
अंजू महेंद्रू की लव लाइफ
बताया जाता है कि राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू कई सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन जब 1971 में राजेश खन्ना ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई में उन्हें एक आलीशान बंगला भी खरीद के दिया, लेकिन अंजू शादी को तैयार नहीं हुईं.
इस बीच अंजू का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ भी जुड़ने लगा, तो राजेश खन्ना ने 1972 में अंजू से रिश्ता तोड़ लिया और इसके बाद 1973 में डिंपल कपाड़िया के संग शादी कर ली. वहीं, अंजू महेंद्रू ने भी एक्टर अमजद खान के भाई इम्तियाज खान से शादी कर ली.
ऐसा रहा अंजू महेंद्रू का फिल्मी करियर
अंजू महेंद्रू के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने 1957 में फिल्म पेइंग गेस्ट से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1966 में आई फिल्म उसकी कहानी में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया.
अंजू ने ज्वेल थीफ, दरवाजा, गंगा की सौगंध, प्यास, खतरनाक इरादे, हम तो चले परदेस जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं