विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 08, 2022

राजेश खन्ना की नातिन है सभी स्टारकिड्स पर भारी, Naomika की PHOTO देख फैंस बोले- नाना की तरह दिखती है प्यारी

राजेश खन्ना अपने समय में सुपरस्टार कहे जाते थे. वह एक्टर, निर्देशक व निर्माता थे. उन्होंने कई हिट फिल्में दी. फैंस उनकी एक्टिंग, स्माइल और लुक्स पर मरते थे. राजेश खन्ना की नातिन की फोटो वायरल हो रही है, जिसके बाद एक्टर चर्चा में आ गए हैं.

Read Time: 3 mins
राजेश खन्ना की नातिन है सभी स्टारकिड्स पर भारी, Naomika की PHOTO देख फैंस बोले- नाना की तरह दिखती है प्यारी
राजेश खन्ना की नातिन है सभी स्टारकिड्स पर भारी
नई दिल्ली:

Rajesh Khanna Granddaughter Naomika Saran:  राजेश खन्ना अपने समय में सुपरस्टार कहे जाते थे. वह एक्टर, निर्देशक व निर्माता थे. उन्होंने कई हिट फिल्में दी. फैंस उनकी एक्टिंग, स्माइल और लुक्स पर मरते थे. बाद में वह राजनीति में भी आए.वह  नई दिल्ली लोक सभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया. उन्हें तीन बार फिल्म फेयर समेत कई अवॉर्ड्स मिले. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा लेकिन उन्होंने लोकप्रिय एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की. उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.

उनकी दोनों बेटियों ने फिल्मों में काम किया. रिंकी खन्ना खन्ना शादी कर के विदेश में सेटल हो गई हैं. उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी बहन ट्विंकल खन्ना ने उनकी बेटी की फोटो शेयर की, जिसे देख कर लोगों को बीते जमाने के एक्टर राजेश खन्ना की याद आ रही है. मोनोक्रोम फोटो में रिंकी एक प्रिंटेड टॉप में दिख रही हैं, जिसमें नाओमिका एक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हैं. वह बगल में बैठी है और एक जूट बैग पकड़े हुए है और कैमरे के लिए मुस्कुरा रही है. फ्लॉवर क्राउन फिल्टर के साथ तस्वीर शेयर किया गया है. 

रिंकी की बेटी नाओमिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देख कर लोग कह रहे हैं, वह अपने नाना राजेश खन्ना की तरह ही बेहद प्यारी हैं. नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं औऱ उन्हें फिल्मों को भी शौक है. 

वहीं रिंकी खन्ना को आखिरी बार करीना कपूर के साथ चमेली (2003) में देखा गया था. रिंकी खन्ना डिनो मोरिया और संजय सूरी के साथ प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह मुझे कुछ कहना है, जिस देश में गंगा रहता है, और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में दिखी थीं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की. 
 

ये भी देखें :

VIDEO:  दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर फिल्म प्रमोशन में बिजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Bigg Boss OTT 3: टूटी बिग बॉस की तिकड़ी, एलिमिनेट हुईं अरमान मलिक की बीवी नंबर 1, लोग बोले- अनफेयर एविक्शन 
राजेश खन्ना की नातिन है सभी स्टारकिड्स पर भारी, Naomika की PHOTO देख फैंस बोले- नाना की तरह दिखती है प्यारी
कल्कि 2898एडी का कितना है बजट, कितनी है एक्टर्स की फीस और वीकेंड पर कितना हो सकता है कलेक्शन
Next Article
कल्कि 2898एडी का कितना है बजट, कितनी है एक्टर्स की फीस और वीकेंड पर कितना हो सकता है कलेक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;