विज्ञापन

50 साल की हुईं ट्विंकल खन्ना तो अक्षय कुमार ने शेयर किया वाइफ का फनी डांस वीडियो, फैंस बोले- अंदर का सच बता दिया...

ट्विंकल खन्ना के 50वें बर्थडे पर पति अक्षय कुमार ने मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को दिल खोलकर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

50 साल की हुईं ट्विंकल खन्ना तो अक्षय कुमार ने शेयर किया वाइफ का फनी डांस वीडियो, फैंस बोले- अंदर का सच बता दिया...
Akshay Kumar Shares Twinkle Khanna Video: ट्विंकल खन्ना के 50वें बर्थडे पर अक्षय कुमार ने शेयर किया फनी वीडियो
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna dance video ट्विंकल खन्ना आज यानी 29 दिसंबर को 50 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस और सेलेब्स द्वारा बर्थडे की बधाईयां मिल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल के लिए मजेदार वीडियो शेयर किया है. क्लिप की शुरूआत में लिखा गया है कि लोग क्या सोचते हैं कि मेरी वाइफ को क्या पसंद है. आगे वह धूप में बुक पढ़ते हुए रिलेक्स करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन आगे लिखा गया है कि उसे सच में क्या पसंद है. इसके बाद एक वीडियो है, जिसमें ट्विंकल खन्ना दिल खोलकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में तेरे वरगा नहीं कोई टीना गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है. 

इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीना. तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो. तुम पूरा गेम हो. मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है—कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (और लगभग हमेशा तुम ही इसका कारण होती हो), कैसे रेडियो पर मेरा पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है. तेरे वरगा सच में होर कोई ना. इसके साथ हार्ट इमोजी भी एक्टर ने शेयर किया है. 

वीडियो देखने के बाद फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बर्थडे की बधाई दी है . वहीं उनके डांस को देख फनी और हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. एक यूजर ने लिखा, अंदर का सच बता दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐ राजू लड़की का चक्कर बहुत खराब होता है. लेकिन अब वह आपकी वाइफ हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं ट्विंकल खन्ना ने पति के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, चलो अब कोई यह नहीं कह सकता कि मैं बोरिंग हूं. 

बता दें, ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं, जिन्होंने मेला, बादशाह, बरसात और इतिहास जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं सफल करियर होने के बावजूद आज वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और एक सफल लेखक बन गई हैं. साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद से वह बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं. उनके दो बच्चे आरव और नितारा हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com