'हम आपके हैं कौन' बनाने वाले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या का निधन

Raj Kumar Barjatya Dies: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) का निधन गुरुवार की सुबह मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ.

'हम आपके हैं कौन' बनाने वाले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या का निधन

Raj Kumar Barjatya: राज कुमार बड़जात्या का निधन

खास बातें

  • राज कुमार बड़जात्या का निधन
  • बॉलीवुड के प्रोड्यूसर थे राज कुमार
  • 'हम आपके हैं कौन' को किया था प्रोड्यूस
नई दिल्ली:

Raj Kumar Barjatya Dies: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) का निधन गुरुवार की सुबह मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ. राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'बड़े ही गहरे दुख के साथ बता रहे है कि सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) की निधन हो गया, जिस पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.' राजकुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) ने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्म राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) के बैनरतले प्रोड्यूस किया है.

Kesari Trailer: अक्षय कुमार की 'केसरी' का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, दुश्मनों को यूं चटाई धूल

 

 

राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) के बैनरतले इन फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले राजकुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) के बेटे सूरज बड़जात्या ने डायेक्शन का जिम्मा संभाला था. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श समेत कई फिल्म स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. तरण आदर्श ने जहां लिखा, 'राजकुमार बड़जात्या की निधन की खबर सुनकर बड़ा झटका लगा और बेहद दुख हुआ. उन्हें राज बाबू के नाम पर पहचाना जाता रहा. वह बेहद ही विनम्र शैली के थे. सूरज, बड़जात्या परिवार और राजश्री परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करता हूं.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms) on

 

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की बॉन्डिंग हुई वायरल, लिखा- फन गैंग के साथ वापसी...

राज कुमार बड़जात्या (Raj Kumar Barjatya) ने सुधा बड़जात्या से शादी की थी. राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) को राज कुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या (Tarachand Barjatya) ने स्थापना की थी. ताराचंद ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनरतले 'तपस्या' फिल्म बनाई थी, जिसे साल 1975 में नेशनल अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा 'चितचोर' और सारांश' फिल्म भी बनाई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...