फिल्म RAID में अजय देवगन
नई दिल्ली:
एक्शन हीरो से पहचाने जाने वाले अजय देवगन 'रेड' में काफी शांत स्वभाव के दिखाई दिये, लेकिन उनकी डॉयलॉग डिलिवरी दमदार पंच से कम नहीं है. वहीं बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुकी है. तीसरे हफ्ते में इंट्री लेने के साथ ही कमाई एक बार फिर से तेज हो गई है. फिलहाल 'बागी 2' के रिलीज होने से 'रेड' को फर्क पड़ा है, लेकिन उम्मीद है कि धीरे-धीरे यह फिल्म 100 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी कि फिल्म ने दो हफ्ते के भीतर 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
अजय देवगन की फिल्म का 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी, कमाए इतने करोड़
'रेड' ने पहले हफ्ते में 63 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे हफ्ते में यह रफ्तार बिलकुल धीमी हो गई और 27.06 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई. हालांकि दूसरे हफ्ते के मंगलवार को 2.41 करोड़, बुधवार को 2.62 करोड़, गुरुवार को 3.13 करोड़ की कमाई हुई. इस बढ़ते हुए कमाई के आंकड़े को देखकर उम्मीद जताई जा सकती है कि फिल्म 100 करोड़ पूरी करने में सफल हो सकता है.
Raid नहीं चमका पाई अजय देवगन की किस्मत, 100 करोड़ के लिए तरस रहे सुपरस्टार
बता दें, 'रेड' 1980 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अजय देवगन इन दिनों तरह-तरह के कैरेक्टर निभा रहे हैं. कभी वे 'गोलमाल' में हंसाते हुए नजर आते हैं तो कभी सरकारी अफसर बनकर भ्रष्टाचारियों की खबर भी लेते हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और फिल्म 16 मार्च को रिलीज हुई थी.
VIDEO: फिल्म 'रेड' के सितारों से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अजय देवगन की फिल्म का 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी, कमाए इतने करोड़
'रेड' ने पहले हफ्ते में 63 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे हफ्ते में यह रफ्तार बिलकुल धीमी हो गई और 27.06 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई. हालांकि दूसरे हफ्ते के मंगलवार को 2.41 करोड़, बुधवार को 2.62 करोड़, गुरुवार को 3.13 करोड़ की कमाई हुई. इस बढ़ते हुए कमाई के आंकड़े को देखकर उम्मीद जताई जा सकती है कि फिल्म 100 करोड़ पूरी करने में सफल हो सकता है.
#Raid biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018
Week 1: ₹ 63.05 cr
Week 2: ₹ 27.06 cr
Total: ₹ 90.11 cr
India biz.
#Raid fared very well in Week 2 [especially on weekdays]... Is eyeing ₹ 100 cr... Weekend 3 is crucial... [Week 2] Fri 3.55 cr, Sat 5.71 cr, Sun 7.22, Mon 2.42 cr, Tue 2.41 cr, Wed 2.62 cr, Thu 3.13 cr. Total: ₹ 90.11 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018
Raid नहीं चमका पाई अजय देवगन की किस्मत, 100 करोड़ के लिए तरस रहे सुपरस्टार
बता दें, 'रेड' 1980 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अजय देवगन इन दिनों तरह-तरह के कैरेक्टर निभा रहे हैं. कभी वे 'गोलमाल' में हंसाते हुए नजर आते हैं तो कभी सरकारी अफसर बनकर भ्रष्टाचारियों की खबर भी लेते हैं. ‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता हैं और फिल्म 16 मार्च को रिलीज हुई थी.
VIDEO: फिल्म 'रेड' के सितारों से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं