
अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म रेड 2 इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है. रेड 2 के ट्रेलर को देख कहा जा सकता है कि अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक के रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार उनके सामने सौरभ शुक्ला नहीं बल्कि रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में होंगे. ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि अजय देवगन इस बार रितेश देशमुख की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं.लेकिन मेकर्स ने रेड 2 में वो गलती कर दी है, जिसको जानने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुक पाएगी.
इसके लिए आपको पुरानी फिल्म यानी 2018 वाली रेड को याद करना होगा. उस फिल्म में अजय देवगन ने सौरभ शुक्ला के खिलाफ रेड मारी थी. जिसका कनेक्शन रेड 2 में भी देखने को मिल रहा है. यह बात फिल्म के ट्रेलर में भी साफ हो चुकी है. लेकिन फिल्म के मेकर्स रेड 2 में एक कनेक्शन दिखाने में असफल हो गए वो है अजय देवगन की पत्नी का. पहली वाली रेड में अजय देवगन की पत्नी का रोल इलियाना डिक्रूज ने किया था. लेकिन रेड 2 में अचानक उनकी पत्नी बदलकर वाणी कपूर हो गई हैं.
इससे साफ जाहिर होता है कि मेकर्स ने अजय देवगन की रेड के अलावा फिल्म की अन्य चीजों पर ध्यान नहीं दिया है.रेड 2 की इस गलती तो फैंस ने भी पड़ लिया है. वाणी कपूर ने फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'पटनायक दूसरी शादी कर लिया ? दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर दूसरी फिल्म पहली फिल्म से संबंधित है तो आप (वाणी कपूर) इस फिल्म में कैसे आ गई? इलियाना डिक्रूज को फिर से अजय देवगन के साथ होना चाहिए.' अन्य ने लिखा, बहुत बढ़िया ट्रेलर लेकिन केवल एक सवाल... दूसरी मूवी में अमय पटनायक की पत्नी कैसे बदल गई... दूसरी शादी? इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं