
Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, जिसका असर 'रेड 2' में भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि 'रेड 2' ने अपने पहले दिन अच्छी-खासी कमाई की. 1 मई, 2025 को रिलीज हुई इस क्राइम थ्रिलर ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था और अब 'रेड 2' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें अजय देवगन की फिल्म अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रेड 2' ने दूसरे दिन (2 मई, 2025) अनुमानित 9-13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुरुआती अनुमानों में कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स ने 9-10 करोड़ रुपये की कमाई की बात कही, जबकि कुछ ने 13.25 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा बताया. दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 28-33 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. फिल्म को महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दूसरे दिन, जो एक वर्किंग डे था, इसके बावजूद फिल्म ने 50% की गिरावट के साथ अच्छा प्रदर्शन किया, जो एक फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए सकारात्मक संकेत है. दक्षिण भारत और दिल्ली-एनसीआर में भी फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की.
आपको बता दें कि 'रेड 2' साल 2018 में आई हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन ने एक बार फिर आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हैं. रितेश देशमुख ने फिल्म में खलनायक दादा मनोहर भाई की भूमिका निभाई है, जबकि वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, और राजत कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं