तीन दशकों से भी ज्यादा समय से शाहरुख खान ने अपने बेमिसाल करिश्मे और टैलेंट से भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा किया है. हाल ही में बॉलीवुड के इस स्टार का एक पुराना वीडियो फिर से चर्चा में आया है. यह क्लिप ना केवल शाहरुख के चार्म को दिखाता है. बल्कि राजनीतिक ईमानदारी पर उनके विचारों की एक झलक भी दिखाता है. इस वायरल क्लिप में शाहरुख जो अपनी इंटेलिजेंस और अट्रैक्शन के लिए जाने जाते हैं एक ऐसे इवेंट में थे जहां राजनीति के बड़े दिग्गज मौजूद थे. यहां पर उनसे बात करते हुए राहुल ने उनसे पूछा था कि नेताओं के लिए पॉलिटीशियन्स के लिए उनकी क्या सलाह है ? इस सवाल पर शाहरुख ने बड़ा ही अच्छा जवाब दिया था.
राहुल गांधी के सवाल पर एक्टर कुछ देर के लिए घबराए हुए दिखते हैं...पहले हंसते हैं और फिर एक मजेदार कमेंट के साथ जवाब देते हैं. उन्होंने कहा, "देखो तुमने किससे पूछा!" शाहरुख खान अपने प्रोफेशन और राजनीति की दुनिया के बीच एक मजाकिया कम्पैरिजन करते हैं. वह कहते हैं, "मेरा काम 'झूठ बोलना और धोखा देना' है, इसलिए मैं सिर्फ दिखावा करता हूं. मैं एक एक्टर हूं". इस वहां मौजूद लोग ठहाका लगाते हुए तालियां बजाने लगते हैं. शाहरुख यहीं नहीं रुकते. जैसे ही लोग चुप होते हैं वह अपनी ईमानदारी भरी सलाह देने के लिए गियर बदलते हैं.
शाहरुख कहते हैं, "मुझे लगता है कि एकमात्र विचार ईमानदारी से काम करना और अपने देश पर गर्व करना होना चाहिए." वह सीरियसली शुरू करते हैं. वह आगे कहते हैं, "देश से प्यार करें और अंडर टेबल पैसा ना लें. अगर हम सही तरीके से काम करेंगे तो हम सभी पैसे कमाएंगे. हम सभी खुश रहेंगे और हम एक महान और गौरवान्वित राष्ट्र बनेंगे." आखिर में उन्होंने कहा, "इसलिए मेरी सभी राजनेताओं को सलाह है कि जितना संभव हो सके उतना ईमानदार बनें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं