राधा विश्वनाथन (1934-2018)
बेंगलुरु:
कर्नाटक के शास्त्रीय संगीत की गायिका राधा विश्वनाथन का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत एम एस सुब्बुलक्ष्मी की बेटी थीं. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 83 वर्षीय विश्वनाथन ने मंगलवार देर रात एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें यहां फोर्टिस अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था और उनका मंगलवार रात निधन हो गया.
राधा विश्वनाथन अपनी मां के साथ देश-विदेश के कई संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. उनके बेटे वी श्रीनिवासन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "‘अमानी मनादो मान्यो लोकस्वामी त्रिलोकद्रुथ’ गाने वाली आवाज, अब उनकी मां (एम एस सुब्बुलक्ष्मी) की आवाज में खो चुकी है." विश्वनाथन के परिवार में उनके बेटे वी चंद्रशेखर और श्रीनिवासन तथा बेटी सुभालक्ष्मी हैं. उनको दो पोतियां एस ऐश्वर्या और एस सौंदर्या भी हैं.
श्रीनिवासन की पत्नी गीता ने बताया कि उनकी सास को ठंड में सांस लेने सबंधी दिक्कत होती थी और इस बार मंगलवार शाम उनकी हालत बेहद खराब हो गई. उन्होंने 11 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राधा विश्वनाथन अपनी मां के साथ देश-विदेश के कई संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. उनके बेटे वी श्रीनिवासन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "‘अमानी मनादो मान्यो लोकस्वामी त्रिलोकद्रुथ’ गाने वाली आवाज, अब उनकी मां (एम एस सुब्बुलक्ष्मी) की आवाज में खो चुकी है." विश्वनाथन के परिवार में उनके बेटे वी चंद्रशेखर और श्रीनिवासन तथा बेटी सुभालक्ष्मी हैं. उनको दो पोतियां एस ऐश्वर्या और एस सौंदर्या भी हैं.
श्रीनिवासन की पत्नी गीता ने बताया कि उनकी सास को ठंड में सांस लेने सबंधी दिक्कत होती थी और इस बार मंगलवार शाम उनकी हालत बेहद खराब हो गई. उन्होंने 11 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं