Race 3 Vs Sanju: 300 करोड़ पार हुई सलमान खान की 'रेस-3', लेकिन 'संजू' के आगे तोड़ा दम

Race 3 Vs Sanju Box Office: सलमान खान की 'रेस 3' अब तक 303 करोड़ रुपये बटोर पाई है, वहीं रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' ने महज 11 दिनों में 460 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला है.

Race 3 Vs Sanju: 300 करोड़ पार हुई सलमान खान की 'रेस-3', लेकिन 'संजू' के आगे तोड़ा दम

बॉक्स ऑफिस पर 'रेस-3' से आगे निकली 'संजू'

खास बातें

  • अब तक 303 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी 'रेस 3'
  • 'संजू' ने 11 दिनों में कमाए 460 करोड़
  • 'पद्मावत' बनी साल 2018 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म Race 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. लेकिन खराब रिव्यू और ऑनलाइन लीक का फिल्म पर गहरा असर पड़ा. नतीजा यह हुआ कि दूसरे ही हफ्ते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. लेकिन धीरे-धीरे ही सही, 'रेस-3' ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म 'रेस-3' ने 24 दिनों में 303 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है. सलमान खान की इस फिल्म की कमाई पर रणबीर कपूर स्टारर Sanju ने गहरा असर डाला है. जहां सलमान खान की फिल्म सिर्फ 303 करोड़ रुपये बटोर पाई, वहीं रणबीर कपूर की बायोपिक ने महज 11 दिनों में 460 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है.

'संजू' बनी 2018 की सबसे बड़ी फिल्म, 'पद्मावत' और 'रेस-3' को दिया धोबी पछाड़

संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित 'संजू' साल 2018 की दूसरे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. हालांकि, यह अब तक 'पद्मावत' का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' ने 546 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 

10 दिन में रणबीर कपूर की 'संजू' ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप...

एक नजर साल 2018 की टॉप-10 वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर...
1. 'पद्मावत' - 546 करोड़ रुपये 
2. 'संजू' - 460 करोड़ रुपये (11 दिन)
3. 'रेस 3' - 303 करोड़ रुपये (24 दिन)
4. 'बागी 2' - 249 करोड़ रुपये
5. 'राजी' - 192 करोड़ रुपये
6. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' - 149 करोड़ रुपये 
7. 'रेड' - 145 करोड़ रुपये
8. 'वीरे दी वेडिंग' - 134 करोड़ रुपये
9. 'पैड मैन' - 124 करोड़ रुपये
10. 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' - 91 करोड़ रुपये

रणबीर कपूर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सलमान-आमिर रह गए पीछे...

मालूम हो कि, सलमान की 'रेस 3' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. बजट निकलने के साथ फिल्म मुनाफा भी कमा चुकी है, लेकिन सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स से 100-200 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये के बिजनेस की उम्मीद की जाती है. बता दें, इसके सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके हैं.

VIDEO: दर्शकों ने रेस-3 को बहुत पसंद किया है, मैं खुश हूं : बॉबी देओल...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com