विज्ञापन
This Article is From May 20, 2018

भीड़ से बेखबर मस्ती में यूं डांस करती रहीं जैकलीन फर्नांडिस, 12 लाख बार देखा गया Video

18 घंटे पहले जैकलीन फर्नांडिस ने अपना नया डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक साढ़े 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

भीड़ से बेखबर मस्ती में यूं डांस करती रहीं जैकलीन फर्नांडिस, 12 लाख बार देखा गया Video
Race 3 में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सलमान खान के साथ आगामी फिल्म 'रेस 3' को लेकर जमकर चर्चाएं बटोर रही हैं. हाल ही में 'रेस-3' का गाना हीरिए... रिलीज हुआ, जिसे महज 2 दिन में 89 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. इस पार्टी नंबर में जैकलीन फर्नांडिस के पोल डांस और सलमान खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच जैकलीन ने अपना नया डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसे महज 18 घंटे में साढ़े 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Race 3 का ट्रेलर नहीं ये गाना कर रहा YouTube पर ट्रेंड, 2 दिन में मिले 89 लाख व्यूज

वीडियो में जैकलीन Tiesto और Sevenn के गाने बूम.. पर थिरक रही हैं और अपने जबरदस्त डांस मूव्ज दिखा रही हैं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट रंग का आउटफिट पहन रखा है. वीडियो में जैकलीन मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही हैं, जबकि उनकी टीम आगे पीछे घूमती दिखाई दे रही है. अपने आसपास होने वाली चीजों और भीड़ से बेखबर होते हुए जैकलीन मस्ती भरे अंदाज में डांस करती जा रही हैं.

देखें, Video...
Race 3: 'जुम्मे की रात' के बाद जुम्मे पर रिलीज हुआ सलमान और जैकलीन का Heeriye, देखें वीडियो

बता दें, जल्द ही जैकलीन सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' में दिखाई देंगी. 15 मई को रिलीज हुए इस फिल्म के पहले गाना हीरिए...  को बेहद पसंद किया जा रहा है. 2 दिन पहले रिलीज हुआ सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का यह पार्टी नंबर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. हीरिए... को अब तक 8.9 मिलियन (89 लाख) व्यूज मिल चुके हैं.

देखें, Video...


सोशल मीडिया पर उड़ा Race 3 के ट्रेलर का मजाक, लोग बोले- कॉपी है

'किक' की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नज़र आने वाली है. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. 'रेस 3' को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान की 'रेस 3' ईद यानी 15 जून को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com