10 अप्रैल को रिलीज होगा Raazi का ट्रेलर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'राजी' का टीजर रिलीज हो गया है. 40 सेकेंड के इस वीडियो में आलिया बुर्का पहने नजर आ रही हैं. इसमें वह किसी शख्स से फोन पर बातचीत कर रही हैं. वीडियो के आखिर में आलिया कहती हैं- "हां, मैं राजी हूं" और वह अपना चेहरा ढक लेती हैं. आलिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर साझा कर जानकारी दी है कि 'राजी' का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा.
Raazi Trailer: शातिर जासूस के किरदार में दिखीं आलिया भट्ट, दमदार है फिल्म का ट्रेलर
हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित 'राजी' कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. फिल्म में आलिया के अपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे.
देखें, टीजर का Video
धर्मा प्रोडक्शंस और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'राजी' की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. 'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. 'फिलहाल' और 'तलवार' जैसी फिल्में बना चुकीं मेघना जाने-माने लेखक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं.
VIDEO: आलिया भट्ट से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Raazi Trailer: शातिर जासूस के किरदार में दिखीं आलिया भट्ट, दमदार है फिल्म का ट्रेलर
So Cute! आलिया के बचपन का वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे WOW
हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित 'राजी' कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. फिल्म में आलिया के अपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे.
देखें, टीजर का Video
Sonakshi Sinha ने कुछ ऐसा कर लिया कबूल, जिसे सुन खौल सकता है इस Ex-Couple का खून!Parso milte hain.. subah! Main #RAAZI hoon.. @meghnagulzar @vickykaushal09 @karanjohar @DharmaMovies @JungleePictures @apoorvamehta18 @Soni_Razdan pic.twitter.com/0A7Gb7fMGn
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 8, 2018
धर्मा प्रोडक्शंस और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'राजी' की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. 'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. 'फिलहाल' और 'तलवार' जैसी फिल्में बना चुकीं मेघना जाने-माने लेखक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं.
VIDEO: आलिया भट्ट से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं