देश-विदेश में ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'राजी', पहुंची 100 Cr के करीब
आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर 'राजी' 11 मई को रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, तीसरे वीकएंड तक फिल्म ने 102.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. रविवार को आईपीएल फाइनल मुकाबला होने के बावजूद फिल्म के खाते में 4.42 करोड़ रुपये आए. बता दें, 'राजी' ने पहले हफ्ते 56.59 करोड़, दूसरे हफ्ते 35.04 करोड़ और तीसरे वीकएंड पर 10.87 करोड़ रुपये कमाए है.
It’s cr and counting... #Raazi continues to be a STRONG FORCE at the BO... #IPL finals [Sun] did affect the biz, but the [third] weekend total is HEALTHY... [Week 3] Fri 2.25 cr, Sat 4.20 cr, Sun 4.42 cr. Total: ₹ 102.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
आलिया भट्ट ने मानी बात, फिल्मों के जरिए दर्शकों को रुलाकर मिलती है खुशी#Raazi biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
Week 1: ₹ 56.59 cr
Week 2: ₹ 35.04 cr
Weekend 3: ₹ 10.87 cr
Total: ₹ 102.50 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म आलिया भट्ट की 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म है. इससे पहले अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म '2 स्टेट्स' ने 102.13 करोड़ और वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' ने 116.68 करोड़ रुपये कमाए थे. उम्मीद है जल्द ही 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' का रिकॉर्ड तोड़ 'राजी' आलिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनेगी.
आमतौर पर वुमन सेंट्रिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, यह बॉलीवुड की दूसरी ऐसी वुमन सेंट्रिक फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. इससे पहले यह कारनामा कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने किया था.Alia Bhatt and ₹ 100 cr Club...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
Note: Lifetime biz#2States ₹ 102.13 cr#BKD ₹ 116.68 cr#Raazi ₹ 102.50 cr [17 days; still running]#Raazi is expected to emerge the highest grosser of Alia Bhatt, surpassing *lifetime biz* of #2States and #BKD.
India biz.
Viral Video: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को रेखा ने यूं दी टक्कर, बोलीं- मैं राजी....#Raazi is the second heroine-centric film to cross ₹ 100 cr mark, after #TanuWedsManuReturns... However, #TWMR was a franchise, so it had a huge advantage... #Raazi is the first one to achieve the milestone without the tag of a franchise or commercial trappings... India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2018
बता दें, 'राज़ी' एक स्पाई ड्रामा है, जिसमें आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करती है. 'राज़ी' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसमें विकी कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं.
VIDEO: आलिया भट्ट और विक्की कौशल से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं