विज्ञापन
Story ProgressBack

एक फिल्म ने बनाया रातोंरात स्टार, फिर गए जेल और एक साल चला केस, रिहा होने के बाद की बॉलीवुड में वापसी और बने राजकुमार

एक ऐसा हादसा जिसने राज कुमार को काफी समय के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया. हालांकि बाद में राज कुमार पाक साफ साबित हुए और बॉलीवुड में उन्होंने नाम और दौलत दोनों कमाए.

Read Time: 2 mins
एक फिल्म ने बनाया रातोंरात स्टार, फिर गए जेल और एक साल चला केस, रिहा होने के बाद की बॉलीवुड में वापसी और बने राजकुमार
मधुबाला के साथ दिख रहे सुपरस्टार को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

मदर इंडिया बॉलीवुड की आइकोनिक मूवीज में से एक मूवी है. इस मूवी में नरगिस और सुनील दत्त अहम भूमिका में थे. इसके अलावा राजकुमार, राजेंद्र कुमार, कुमकुम जैसे एक्टर्स भी दिखाई दिए थे. फिल्म के बाद राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त का सितारा खूब चमका और दोनों को खूब काम मिला. फिल्म में थोड़ी ही देर के लिए दिखाई दिए राज कुमार भी खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. लेकिन इसके बाद उन्हें काम मिलने में थोड़ा वक्त लगा. इसकी वजह थी एक ऐसा हादसा जिसने राज कुमार को काफी समय के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया. हालांकि बाद में राज कुमार पाक साफ साबित हुए और बॉलीवुड में उन्होंने नाम और दौलत दोनों कमाए.

राजकुमार को हुई जेल

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक राज कुमार फिल्म मदर इंडिया के बाद ओवरनाइट सेंसेशन बन गए थे. उन्हें फिल्में ऑफर होना शुरू हो गई थीं. लेकिन एक दिन ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी तकदीर की चमक पर ग्रहण लगा दिया. एक शाम वो अपने मित्र प्रकास अरोरा और उनकी पत्नी के साथ इवनिंग ड्राइव पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने पान खाने के लिए एक पान स्टोर पर गाड़ी रोकी. उसी समय वहां कुछ लोग आए और राज कुमार को परेशान करने लगे. कुछ देर तो राज कुमार बर्दाश्त करते रहे. लेकिन बाद में जब बात उनकी सहनशक्ति से बाहर हो गई तब उन्होंने भी पलट कर जवाब देना शुरू कर दिया. 

एक शख्स की मौत

छेड़छाड़ और मुंह जुबानी लड़ाई से शुरू हुई बात इतनी बड़ी की हाथापाई तक पहुंच गई. और, एक शख्स की मौत हो गई. इसके इल्जाम में राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. करीब एक साल तक ये मामला चलता रहा. आखिरकार राज कुमार मामले से बाइज्जत बरी हुए. उसके बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों में काम शुरू किया. धीरे धीरे फिर उनका सितारा बुलंदियों पर पहुंचा. उसके बाद तो राज कुमार वाकई बॉक्स ऑफिस के राज कुमार बन गए और उनके डायलोग्स भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मरून कलर सड़िया और सड़िया बुलूकिया की धूम, यूट्यूब पर निरहुआ-आम्रपाली बनाम पवन-शिवानी, आपने देखे क्या?
एक फिल्म ने बनाया रातोंरात स्टार, फिर गए जेल और एक साल चला केस, रिहा होने के बाद की बॉलीवुड में वापसी और बने राजकुमार
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Next Article
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;