बॉलीवुड में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कथक (Kathak) डांस सीख रही हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर ये भी बताया कि वो दोबारा इस डांस फॉर्म को सीखने में लगी हुई हैं. सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. फैन्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा: "फिर से कथक सीख रही हूं. शून्य से शुरू करते हुए. इन टुकड़ों को दोबारा याद दिलाने में डिजिटली मदद करने के लिए राजेंद्र चतुर्वेदी गुरुजी आपका धन्यवाद.' सोनाली सहगल इस वीडियो में सफेद ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और अपने घर के गार्डन में कथक की प्रैक्टिस कर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने कथक डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था. सोनाली सहगल के वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) का जन्म नई दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्हें बॉलीवुड मे आने का पहला मौका लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyar Ka Punchnama) से मिला. इस फिल्म में उन्होंने रिया की भूमिका राव बखिरता के अपोजिट अदा की थी. फिल्मों के अलावा वह पार्शव गायक आतिफ असलम के वीडियो प्रेम में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी मशहूर फिल्मों में 'प्यार का पंचनामा, 'प्यार का पंचनामा 2', 'वेडिंग पुलाव', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'हाईजैक', 'सेटर्स', 'जय मम्मी दी' आदि है. जल्द ही वो कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं