
अमेरिका की सड़कों पर बजा पुष्पा का 'ऊ अंटावा' सॉन्ग
'पुष्पा' में सॉन्ग 'ऊ अंटावा' जब आया तो सिनेमाघरों में लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था. अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु के साथ सभी दर्शक भी डांस करने लगे थे. यह वीडियो खूब वायरल हुए थे और पुष्पा का जादू सब के सिर चढ़कर बोला था. अब यह गाना अमेरिका की सड़कों पर बज रहा है और इसको लोगों के दिलों तक पहुंचाने का जिम्मा मशहूर यूट्यूबर कैरोलीना प्रोत्सेंको ने संभाला है. अकसर सड़क किनारे अपने वायलिन पर कई दुनिया भर के लोकप्रिय गाने बजाने वाली कैरोलीना प्रोत्सेंको ने इस बार पुष्पा के सॉन्ग 'ऊ अंटावा' को बजाया है. इस वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
न्यूयॉर्क में टॉप मॉडल रह चुकी पल्लवी जोशी की भतीजी के आगे कुछ भी नहीं है बॉलीवुड की हीरोइनें, पहले ही वेब सीरीज से बनी फैंस की फेवरेट
स्टेशन पर खड़ी इस बच्ची ने किया 90s के गाने पर ऐसा डांस की देखने वालों की छूट गई ट्रेन, फिर भी जमकर बजाईं तालियां, VIRAL
शहनाज गिल का ये ग्लैमरस अवतार देख हैरान रह गए फैन्स बोले- अब बॉलीवुड में सबकी छुट्टी...
कैरोलीना प्रोत्सेंको फेमस यूट्यूबर हैं, जो वॉयलिन बजाती हैं और दुनिया भर के लोकप्रिय गानों की धुन को दर्शकों के लिए लेकर आती हैं. कैरोलीना का जन्म 3 अक्तूबर, 2008 को यूक्रेन में हुआ था. उनके माता-पिता गिटार और पियानो बजाते हैं. 2015 में उनका परिवार अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैटल हो गया. कैरोलीना के तीन यूट्यूब चैनल हैं, और लाखों में उनके फैन्स है. अपने इस म्यूजिक के शौक की वजह से वह दुनिया भर में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं और अपने टैलेंट के दम पर हरदिलअजीज बन चुकी हैं. उनके यूट्यूब चैनल कैरोलीना प्रोत्सेंका वॉयलिन चैनल पर 69 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं. इस तरह उनकी दीवानगी को इसी तरह समझा जा सकता है.
इसे भी देखें : कांस में शिरकत करने जा रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत