विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

'पुष्पा' फेम सामंथा रुथ प्रभु के लेटेस्ट पोस्ट को देख हैरान हुए लोग, पूछा- किस पर निकाली है भड़ास? 

सामंथा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए-नए पोस्ट साझा करते हुए देखी जाती हैं. सामंथा के हर एक पोस्ट उनके चाहने वालों को पसंद भी खूब आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. 

'पुष्पा' फेम सामंथा रुथ प्रभु के लेटेस्ट पोस्ट को देख हैरान हुए लोग, पूछा- किस पर निकाली है भड़ास? 
चर्चा का विषय बना सामंथा का नया पोस्ट
नई दिल्ली:

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी बीते दिनों बॉलीवुड लवर्स के बीच भी काफी बढ़ी है. फिल्म पुष्पा के गाने 'ओ अंटावा' में नजर आने के बाद हिंदी दर्शक भी सामंथा की खूबसूरती के फैन हो गए हैं. सामंथा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए-नए पोस्ट साझा करते हुए देखी जाती हैं. सामंथा के हर एक पोस्ट उनके चाहने वालों को पसंद भी खूब आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. 

सामंथा के नए ट्विटर पोस्ट के सामने आने के बाद लोग जमकर बातें बनाने लगे हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा है, "Don't ever mistake MY SILENCE for ignorance, MY CALMNESS for acceptance, My KINDNESS for weakness". इन लाइन्स का हिंदी में मतलब है, "कभी मेरी चुप्पी को मेरी अज्ञानता, मेरी शांति को मेरी स्वीकृति, मेरे दयालुता को मेरी कमजोरी समझने की गलती न करें". सामंथा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने सामंथा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सामंथा मैम किस पर भड़ास निकाली जा रही है?". तो वहीं एक दूसरे फैन ने पूछा है, "यह आपकी लाइफ है. दूसरों के लिए इसे कभी न बदलें". कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोग उनसे यही पूछते दिख रहे हैं कि उन्हें आखिर हुए क्या है और उनका ये पोस्ट किसके लिए है. हालांकि अब तक एक्ट्रेस ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

ये भी देखें: शादी के बाद पहली बार इस लुक में नजर आईं आलिया, देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com