Pushpa 2 Review in Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल की फिल्म पुष्पा 2 द रूल रिलीज हो गई है. पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था और खूब पसंद किया गया था. अब पुष्पा 2 आई है और इस बार फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अल्लू अर्जुन का क्रेज जहां इन दिनों सातवें आसमान पर है, वहीं पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी भी हर ओर छाई हुई है. आइए जानते हैं कैसी है पुष्पा 2 द रूल, पढ़ें रिव्यू...
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की एंट्री उनके फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं कर सकती है. एक्शन से भरपूर उनकी एंट्री फिल्म का एक खास सीन बन जाती है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म के कई सीन ऐसे हैं, जो आपको ताली बजाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. जैसे पुलिस स्टेशन का एक्शन सीन हो या फिर पुष्पाराज का रिश्वत देने का स्टाइल. पुष्पा 2 कई जगह पर दिल जीत लेती है. श्रीवल्ली के कहने पर पुष्पा का सीएम के साथ फोटो वाला सीन बहुत ही पावरफुल है और वही फिल्म का टर्निंग पॉइंट भी है.
पुष्पा 2 के किरदार भी आपको कहीं से कमजोर नहीं लगते हैं. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग बेमिसाल है. वहीं श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना ने भी अच्छा काम किया है. एसपी भंवर सिंह के किरदार में फाहद फासिल कहीं भी पुरानी पुष्पा से कम नहीं लगते हैं. बाकी कलाकारों ने अपने हिस्से के काम को ईमानदारी से किया है. पुष्पा 2 के सॉन्ग सेट बैठे हैं. हिंदी के लिरिक्स अच्छे नहीं हैं. लेकिन फिल्म के लिए अच्छे हैं. डायरेक्शन सुकुमार ने अल्लू अर्जुन के स्टारडम और फैन फॉलोइंग का अच्छे से इस्तेमाल किया है.
छोटे-छोटे सीन ने दिल जीता है. हालांकि कुछ सीन्स को लंबा खींचा गया है, जिसे कम किया जा सकता था. लेकिन अगर आप दिल लगाकर फिल्म देखेंगे तो यह आपको पसंद आएगी. फिल्म कहानी के मोर्चे पर कमजोर है लेकिन मनोरंजन के मोर्चे पर निराश नहीं करती है. अल्लू अर्जुन के फैन्स पुष्पा के फैन्स और मसाला फिल्में के शौकीनों के लिए ये फिल्म परफेक्ट वॉच है
रेटिंग: 3/5 स्टार
डायरेक्टर: सुकुमार
कलाकार: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं