विज्ञापन

पुष्पा 2 को नंबर वन बनने के लिए पहले वीकेंड कमाने होंगे इतने करोड़, सब सही रहा तो चुटकियों में बना देगी रिकॉर्ड

पुष्पा 2 द रूल के रिलीज होते ही कलेक्शन की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में नंबर वन बनने के लिए इतनी कमाई करनी होगी.

पुष्पा 2 को पहले वीकेंड पर नंबर वन बनने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

नई दिल्ली:

पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में 5 दिसंबर यानी आज आ गई है, जिसका इंतजार फैंस 2021 में आई पुष्पा द राइज के रिलीज होने के बाद से कर रहे हैं. पुष्पा 2 कैसी है? पुष्पा 2 का रिव्यू कैसा है? पुष्पा 2 कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी? पुष्पा 2 का वीकेंड कलेक्शन कितना होगा? इन सब की चर्चा के बीच क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन बनने के लिए कितने करोड़ का वीकेंड में कलेक्शन पड़ेगा.

नंबर वन बनने के लिए पुष्पा 2 को 555 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा. हालांकि पहले दिन 175.1 करोड़ भारत में और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि अभी यह खिताब कल्कि 2898एडी के पास है, जिसने पहले वीकेंड पर 555 करोड़ की कमाई 4 दिन में की थी. जबकि सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 भारत में 35.02 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 100 करोड़ पार का बताया जा रहा है.

अन्य फिल्मों की बात करें तो दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2 है, जिसने चार दिनों में 546 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे नंबर पर पठान है, जिसने 5 दिनों में 545 करोड़ की कमाई हासिल की थी. चौथे नंबर पर बाहुबली 2 है, जिसने 3 दिनों में 540 करोड़ की कमाई की थी. पांचवे नंबर पर जवान है, जिसने चार दिनों में 520.79 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे नंबर पर आरआरआर है, जिसने 3 दिनों में 500 करोड़ की कमाई की. सातवें नंबर पर चार दिनों में 405.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ तलपती विजय की लिया है. वहीं आठवें नंबर पर सालार सीजफायर है, जिसने 3 दिन में 402 करोड़ कमाए थे.

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. जबकि 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई प्री रिलीज के साथ ही हासिल करने की बात कही जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com