Pushpa 2 Earns 900 Crore Before Release: पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन ने वो कारनामा कर दिखाया है जो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार भी नहीं कर सके हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज से पहले ही 920 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. 920 करोड़ रुपये के इस कलेक्शन में थिएट्रिकल राइट्स से लेकर ओटीटी राइट्स तक के आंकड़े शामिल हैं.
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स को लेकर बताया जा रहा है कि ये राइट्स 650 करोड़ रुपये में बिके हैं. इंस्टाग्राम पर यह भी दावा किया गया है कि रिलीज से पहले किसी फिल्म का इतना ज्यादा बिजनेस करने का इंडियन सिनेमा का ये नया रिकॉर्ड है. इस से पहले फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ चुकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 270 करोड़ रु में खरीदे हैं.
हालांकि थिएटर राइट्स और ओटीटी राइट्स की कीमतों का ऑफिशियल खुलासा अब तक नहीं हुआ है. लेकिन ये माना जा रहा है कि फिल्म ने ओटीटी राइट्स के मामले में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म की ओटीटी डील होने का रिकॉर्ड 170 करोड़ रु. का था. लेकिन ढाई सौ से तीन सौ करोड़ के बीच बिकने वाली पुष्पा टू आरआरआर को पछाड़ चुकी है. पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फाहद फासिल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं