Singham Again Vs Pushpa 2 Clash: 15 अगस्त के मौके पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान नजर आने वाले हैं. इसकी चर्चा साल 2023 से सुनने को मिल रही है, जिसका कारण मल्टी स्टारर कास्ट है. इसी बीच एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि सिंघम अगेन से साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मचअवेटेड फिल्म टकराने वाली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, नो पोस्टपोनमेंट... पुष्पा 2 स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर आ रही है. अफवाहों पर ध्यान मत दें. पुष्पा 2 गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पक्का आ रही है. सिंघम अगेन के साथ क्लैश काफी तेज है. अजय देवगन वर्सेज अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 द रूल.
NO POSTPONEMENT… ‘PUSHPA 2' ON INDEPENDENCE DAY 2024… Don't trust the rumours… #Pushpa2 is certainly arriving on [Thursday] 15 Aug 2024 [#IndependenceDay].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2024
The CLASH with #SinghamAgain is very much on.#AjayDevgn vs #AlluArjun #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/vArtZZPGbc
इस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, हाहाहा क्लैश होकर रहेगा. सिंघम 3 को दूसरी डेट चुनकर आगे बढ़ा देना चाहिए. पुष्पा 2 का क्रेज देखने लायक है. दूसरे यूजर ने लिखा, 2024 में एक ही फिल्म पुष्पा 2 है जो एक्साइटमेंट बढ़ाती है. तीसरे यूजर ने लिखा, साउथ वर्सेज नॉर्थ होगा.
गौरतलब है कि पुष्पा द राइज पार्ट 1 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और समांथा रुथ प्रभु अहम किरदारों में नजर आए थे. बजट की बात करें तो यह 200 से 250 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 360 से 373 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. पुष्पा द राइज पार्ट वन 2021 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं तेलुगू सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं