
पंजाबी सिंगर मिस पूजा (Miss Pooja)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाबी सिंगर ने फिर मचाया धमाल
मिस पूजा ने गाए पंजाबी गाने
ढोल पर यूं नाचे बाराती
Miss Pooja को आया रॉन्ग नंबर से कॉल, शख्स ने पूछा- की हाल है सिमरन और फिर हुआ कुछ ऐसा...
जी हां, यह देखने के बाद आपकी नजर वीडियो से बिल्कुल भी नहीं हटेगी. जैसा कि मिस पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर हैश टैग के साथ जानकारी दी कि वह एक वेडिंग पार्टी में पंजाबी सॉन्ग गा रही हैं और वहां पर मौजूद बाराती बेसुध होकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वेडिंग पार्टी पंजाब या इंडिया के किसी कोने की नहीं बल्कि लंदन में हो रही है. फिलहाल इस वीडियो को मिस पूजा ने 2 दिन पहले अपलोड किया था और अभी तक इस लगभग 20 हजार बार देखा जा चुका है.
पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने दी ऐसी मिसाल, देखकर गर्व से सिर ऊंचा कर लेंगे आप... देखें Video
बता दें, मिस पूजा पंजाबी गायकी में बड़ा नाम हैं, और भारत समेत दुनिया भर में उनके ढेर सारे शो होते हैं, और उसमें जमकर भीड़ जुटती है. मिस पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके वीडियो समय-समय पर वायरल होते हैं. कुछ दिन पहले तो वे कंगारूओं को दिल जीतती हुई नजर आई थीं. मिस पूजा का पूरा नाम गुरिंदर कौर कैंठ है.
37 वर्षीया मिस पूजा पंजाब के राजपुरा की रहने वाली हैं. मिस पूजा ने 2006 में 'जान तो प्यारी' सॉन्ग से सिंगिंग डेब्यू किया था. 2009 में उनकी एल्बम 'रोमांटिक जट्ट' रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था. मिस पूजा की 2010 में दो फिल्में 'पंजाबन' और 'चन्ना सच्ची मुच्ची' रिलीज हुई थीं और इन्हें पसंद भी किया गया था.
...और भी हैं पंजाबी सिनेमा से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं