हाथरस (Hathras) में हुए गैंगरेप (Gang Rape) और हमले की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथरस पहुंचे और लड़की के पीड़ित परिवार से मिले. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी ताकत हमें चुप नहीं करा सकती. अब इस पर फिल्ममेकर अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) का रिएक्शन आया है. अलंकृता ने प्रियंका और राहुल के इस कदम की काफी सराहना की है. उन्होंने परिवार से मिलते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "आपने मेरा दिल जीत लिया."
Won my heart. @priyankagandhi you truly have. India needs compassion and kindness. And the willingness to embrace those who are suffering. pic.twitter.com/eJRfaQ8wRn
— Alankrita Shrivastava (@alankrita601) October 3, 2020
अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) ने आगे लिखा, "आपके पास असल में दिल है. भारत को करुणा और दया की जरूरत है और जो पीड़ित हैं उन्हें गले लगाने की इच्छा." अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार लड़की गंभीर हालात में कई दिन जीवन के लिए जूझती रही. उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
वहीं, जैसे ही राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के हाथरस जाने की खबर मिली तो यूपी प्रशासन ने डीएनडी टोल नाके को बंद कर दिया था. जब राहुल गांधी वहां पहुंचे तो उन्हें रास्ता दे दिया गया लेकिन उससे पहले वहीं मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. राहुल और प्रियंका को इस शर्त के साथ जाने की अनुमति दी गई कि अधिकतम पांच लोग जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं