बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने काम से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पहचान बनाई है. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी राह बनाई और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आईं. खास बात तो यह है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की फेमस साइंस फिक्शन सीरीज फिल्म 'मैट्रिक्स' (Matrix) में नजर आने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कियानू रीव्स की फिल्म मैट्रिक्स 4 को साइन कर लिया है. प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में नील पैट्रिक हैरिस, कैरी एन मॉस और याहया अब्दुल भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मैट्रिक्स' (Matrix) के प्रोडक्शन का काम बर्लिन में शुरू हुआ था, लेकिन कोविड-19 के कारण प्रोडक्शन को रोक दिया गया था. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म की कास्ट ने इसके एक्शन सीन के लिए हफ्तों तक ट्रेनिंग भी की थी. ऐसे में दर्शकों को फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक्शन लुक भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि मैट्रिक्स 4 से पहले द मैट्रिक्स, द मैट्रिक्स रिलोडेड और द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन ने विश्वस्तर पर करीब 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की कमाई की थी.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अमेजन के साथ दो साल की 'मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील' पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कहा, "एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के नाते, मैंने हमेशा भाषा और भूगोल के बावजूद महान सामग्री बनाने के लिए दुनिया भर से एक साथ आने वाली रचनात्मक प्रतिभा के एक खुले कैनवास का सपना देखा है." इससे इतर प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं