प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों अकसर अपने अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, दोनों ही खूब वायरल होते हैं. दोनों की शादी को जहां डेढ़ साल से ज्यादा वक्त हो गया है, तो वहीं एक-दूसरे को डेट करते हुए प्रियंका और निक को दो साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि ये निक के साथ डेट पर ली गई पहली फोटो है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की यह फोटो फैंस का खूब ध्यान खींच रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, "2 साल पहले हमने एक साथ ये पहली तस्वीर ली थी. तब से ही हर एक दिन आप मेरे लिए अनंत खुशियां लेकर आए हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं निक जोनास. हमारे जीवन को इतना अतुल्य बनाने के लिए धन्यवाद. यहां कई और डेट नाइट्स भी हैं." प्रियंका चोपड़ा की इस फोटो पर निक जोनास ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "मेरी जिंदगी के सबसे खास दो साल."
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ने दिसंबर, 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे. बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति निक जोनास के साथ लॉस एंजिलिस में रह रही हैं. वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के जरिए प्रियंका ने तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं