प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी को दो साल हो गए हैं. शादी की दूसरी सालगिरह पर पति पत्नी ने एक दूसरे के लिए बेहद रोमांटिक मैसेज लिखे हैं और रोमांटिक फोटो भी शेयर की हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की शादी 1 दिसंबर, 2018 को हुई थी. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और अब दो साल होने के बाद भी फैन्स में उनका यह चार्म बरकरार है. निक जोनास ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'दुनिया की सबसे प्यारी, इंस्पायरिंग और खूबसूरत महिला के साथ शादी के दो साल. हैप्पी एनिवर्सरी प्रियंका चोपड़ा, आई लव यू.'
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनास (Nick Jonas) की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आई लव यू मेरी जान...' जबकि प्रियंका चोपड़ा की परिणीति चोपड़ा ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या दिन था.'
वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी शादी की दूसरी सालगिरह पर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ बहुत ही रोमांटिक फोटो शेयर की है और लिखा है, 'शादी की दूसरी सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार. हमेशा मेरे साथ रहना. मेरी ताकत. मेरी कमजोरी. मेरा सबकुछ. आई लव यू निक जोनास.' इस तरह पति पत्नी ने एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखे हैं, इस पोस्ट पर निक जोनास ने इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं