
प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा ने लेहरे रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में बेटी की फिल्म के अलावा पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. उसी बातचीत के दौरान मधु ने यह भी याद किया कि कैसे पति के निधन के तुरंत बाद, प्रियंका ने उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज के तौर पर जॉन अब्राहम के साथ बर्थडे की पार्टी दी थी. मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने उनके पति के जाने के ठीक छह दिन बाद उनके लिए बर्थडे पार्टी रखने की जिद की.
मधु ने बताया, "उनका निधन 10 जून को हुआ था और मेरा जन्मदिन 16 जून को आता है. मैं 60 साल की हो रही थी और उन्होंने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी की प्लानिंग बनाई थी. उनकी बीमारी की वजह से पूरा परिवार पहले से ही वहां मौजूद था. उनके निधन के बाद हम शोक मना रहे थे लेकिन प्रियंका ने जोर देकर कहा कि हमे पार्टी करनी चाहिए और सभी को रुकने के लिए कहा. उसने कहा, 'यही तो पापा भी चाहते थे'."
मधु ने खुलासा किया कि वह जॉन अब्राहम की फैन हैं और बताया, "प्रियंका ने जॉन से आधी रात को आने की रिक्वेस्ट की थी वो भी बर्थडे गिफ्ट की तरह पैक होकर. जरा सोचिए! प्रियंका ने कहा, 'नहीं, मम्मी का यह पल खास होना चाहिए.' यह डीजे और संगीत के साथ एक बहुत ही मजेदार पार्टी थी. लेकिन परिवार के बाकी लोग उदास होकर बैठे थे, कह रहे थे, 'उसे देखो! वह नाच रही है! क्या वह अपने पति के लिए दुखी नहीं है?' इस बीच, मैं सोच रही थी, 'मेरी बेटी ने यह सब किया. मेरे बच्चों ने बहुत कोशिश की. वे सभी पीड़ित और दुखी हैं, लेकिन वह इस तरह से अपने पापा का सम्मान कर रही है.' प्रियंका ने यहां तक कहा, 'मैं उनकी इच्छा का सम्मान कर रही हूं और बेहतर होगा कि आप उनके साथ चलें'. वह ऐसी ही इंसान हैं.'
मधु ने आगे बताया कि जॉन बो टाई पहने हुए आए और बहुत प्यारे लग रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जन्मदिन की पार्टी की कोई तस्वीर ली है तो मधु ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि किसी ने उस पल को कैद करने के बारे में सोचा भी था या नहीं.
प्रियंका चोपड़ा का आने वाले प्रोजेक्ट्स
प्रियंका अब एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 में दिखाई देंगी. इसमें महेश बाबू भी हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडियाना जोन्स जैसी ही एक एक्शन-एडवेंचर है और इसे इस साल जनवरी में हैदराबाद में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा, उनके पास जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट और रुसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल का दूसरा सीजन भी पाइपलाइन में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं