निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दुल्हन बनने के लिए रेडी हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद अब प्रियंका चोपड़ा के हाथ में निक जोनास के नाम की मेहंदी सजने जा रही है. दिल्ली में चल रही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग से ब्रेक लेकर प्रियंका चोपड़ा वेडिंग फंक्शन्स की तैयारियों के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई रवाना होने से पहले 'द स्काई इज पिंक' की टीम ने प्रियंका और निक जोनास को शानदार फेयरवेल पार्टी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अजय देवगन ने जताई नाराजगी, बोले बुढ़ापे में काजोल ऐसा क्यों कर रहीं? मिला करारा जवाब... देखें, Video
प्रियंका और निक जोनस इस वीडियो में 'द स्काई इज पिंक' की डायरेक्टर शोनाली बोस और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ देखे जा सकते हैं. केक काटने के बाद प्रियंका मंगेतर निक को केक खिलाती हैं, शादी के लिए सुपर एक्साइटेड प्रियंका वीडियो में थिरकती दिख रही है. जबकि सिद्धार्थ रॉय कपूर को शैंपेन की बोटल खोलते हुए देखा जा सकता है.
देखें, वीडियो...
रॉय कपूर फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया, "खूबसूरत भावी दुल्हन को शादी के बाद हमेशा प्यार, हंसी और खुशी मिले." प्रियंका, निक, निर्देशक शोनाली बोस और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर पार्टी की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं, साथ ही कई कैडंल्स के साथ केक और शैम्पेन बॉटल भी नजर आ रहा है. एक तस्वीर में सिद्धार्थ ने शैम्पेन की बॉटल पकड़ रखी है.
इधर मुंबई में भी शादी की तैयारियों जोरों पर हैं और प्रियंका के घर को शानदार तरीके से सजाया गया है.
प्रियंका और निक शादी समारोह के पहले शनिवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए. विवाह संबंधी कार्यक्रम कथित रूप से 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच जोधपुर में होंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन दोनों की शादी की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अजय देवगन ने जताई नाराजगी, बोले बुढ़ापे में काजोल ऐसा क्यों कर रहीं? मिला करारा जवाब... देखें, Video
प्रियंका और निक जोनस इस वीडियो में 'द स्काई इज पिंक' की डायरेक्टर शोनाली बोस और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ देखे जा सकते हैं. केक काटने के बाद प्रियंका मंगेतर निक को केक खिलाती हैं, शादी के लिए सुपर एक्साइटेड प्रियंका वीडियो में थिरकती दिख रही है. जबकि सिद्धार्थ रॉय कपूर को शैंपेन की बोटल खोलते हुए देखा जा सकता है.
देखें, वीडियो...
दीपिका पादुकोण ने मटकाई 'बलम पिचकारी' पर कमर, रणवीर सिंह बोले- तुझको मिर्ची लगी तो... देखें Video
रॉय कपूर फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया, "खूबसूरत भावी दुल्हन को शादी के बाद हमेशा प्यार, हंसी और खुशी मिले." प्रियंका, निक, निर्देशक शोनाली बोस और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर पार्टी की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं, साथ ही कई कैडंल्स के साथ केक और शैम्पेन बॉटल भी नजर आ रहा है. एक तस्वीर में सिद्धार्थ ने शैम्पेन की बॉटल पकड़ रखी है.
#TheSkyisPink @priyankachopra @nickjonas #SiddharthRoyKapur #ShonaliBose @RSVPMovies #champagnecelebrations #BTS #delhischedule #delhidays #winterwarmth pic.twitter.com/0ClnD0cGyU
— Roy Kapur Films (@roykapurfilms) November 24, 2018
इधर मुंबई में भी शादी की तैयारियों जोरों पर हैं और प्रियंका के घर को शानदार तरीके से सजाया गया है.
दो चोटी, सींग और लंबी मूंछों में दिखे आमिर खान, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के फ्लॉप होने के बाद यूं की धमाकेदार वापसी
प्रियंका और निक शादी समारोह के पहले शनिवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए. विवाह संबंधी कार्यक्रम कथित रूप से 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच जोधपुर में होंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन दोनों की शादी की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं