प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने फैन्स को नए नए सरप्राइज देती रहती हैं. प्रियंका (Priyanka Chopra) इन दिनों भारत में है और इसी मौके पर जानकारी सामने आई कि प्रियंका, जोनास (Nick Jonas) की नई म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही हैं. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने हाल ही में इस म्यूजिक एल्बम शूट के कैमरे के पीछे की मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं. जोकि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. वैसे तो कई तस्वीरें दिलचस्प हैं लेकिन इसमें प्रियंका की एक फोटो लोगों को खासी पसंद आ रही है. इस तस्वीर में प्रियंका (Priyanka Chopra) बाथटब में नजर आ रही हैं. सिर पर उन्होंने एक खूबसूरत हेडपीस पहना है. जिसमें एक तरफ प्राकृतिक चीजें नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ ज्वेलरी भी दिखाई दे रही है. एक फोटो में वह पति निक जोनास (Nick Jonas) को गले लगाती हुई दिख रही हैं. तो तीसरी फोटो में वो निक के साथ दिखाई दे रही हैं. सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका (Priyanka Chopra) की बाथटब वाली फोटो की हो रही है. इस फोटो को प्रियंका ने ग्लैम बाथ का कैप्शन दिया है. वो लिखती हैं कि जोनास ब्रदर्स वापिस आ चुके हैं, सकर... , दुनिया का सबसे अच्छा पति. तस्वीर के शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद इसे 8 लाख ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया.
पार्किंग में रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, वायरल हुईं Photos
करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को दी नसीहत, अपनी जड़ों को मत भूलो...देखें Video
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ''सकर'' में साथ देखे जा रहे हैं. यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि जोनास ब्रदर्स (Jonas Brothers) द्वारा प्रोड्यूस किया या है और दोनों जोनास ब्रदर्स इसमें नजर भी आ रहे हैं. यह तो बात हुई जोनास ब्रदर्स की. खास बात यह है कि, इस म्यूजिक वीडियो में जे सिस्टर्स भी साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में निक की पत्नी प्रियंका (Priyanka Chopra) के अलावा जो जोनास की पत्नी सोफी टर्नर भी है. प्रियंका ने हाल ही में एक वीडियो के लिंक को शेयर करते हुए लिखा है कि, सकर (Sukers) वीडियो रिलीज हो गया है. यह पहली बार है जब हमने साथ काम किया और एक मोमेंट के लिए भी नहीं लगा कि हम काम कर रहे हैं. यह फैमिली अफेयर था जिसमें खूब फन हुआ. जोनास ब्रदर्स (Jonas Brothers) और जे सिस्टर्स ने एक दूसरे को चियर किया. प्राउड ऑफ यू हसबैंड.
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट की निक जोनास की ऐसी तस्वीर, बोलीं- 'ऐसे शख्स को ढूंढो जो...'
आपको बता दें कि निक जोनास (Nick Jonas) हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर हैं. जोनास ब्रदर्स नाम से उनकी म्यूजिक कंपनी है जो म्यूजिक एलबम बनाती है. प्रियंका (Priyanka Chopra) हाल ही में अमेरिका से भारत लौटी हैं. भारत पहुंचने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. इस तस्वीर में तस्वीर प्रियंका के साथ निक भी नजर आ रहे हैं. जहां उन्होंने निक को बेस्ट ट्रेवल बडी बताया था. दरअसल, प्रियंका अपने छोटे भाई सिद्धार्थ संग इशिता कुमार की रोका सेरेमनी के लिए दिल्ली निक जोनास के साथ पहुंची थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं