बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म से जुड़ी एक और खुश खबरी यह है कि इसका प्रीमियर विश्व के सबसे बड़े समारोह में से एक 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival)' में किया जाएगा. खास बात तो यह है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जायरा वसीम स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' को विश्व की 20 बड़ी फिल्मों में शामिल किया गया है. इसके साथ ही 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' को पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म का भी सम्मान प्राप्त हुआ है.
'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival)' में 'द स्काई इज पिंक' के प्रीमियर को लेकर फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस ने मीडिया के सामने खुशी जाहिर की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "यह मेरे लिये एक विशेष फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक परिवार होने का क्या मतलब होता है. मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं कि फिल्म का प्रीमियर 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में होगा. और तो और यह इस फेस्टिवल में प्रस्तुत होने वाली यह मेरी तीसरी फिल्म है, इसलिए मैं और इंतेजार नहीं कर सकती." वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं काफी खुश हूं कि रॉय कपूर फिल्म्स में हमारे पहले प्रोडक्शन को ही TIFF में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है."
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस बात पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink) की कहानी से मैं उस समय ही जुड़ गई थी, जब मैंने इसे शोनाली से सुना था. इस फिल्म की कहानी ने मुझे 'अदिति' जैसे चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के लिए प्रेरित किया है. मुझे इस फिल्म पर गर्व है और इसे लेकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं कि इसका वर्ल्ड प्रीमियर 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 2019 के दौरान होगा."
विजय देवराकोंडा की फिल्म 'डियर कॉमरेड' का बनेगा हिंदी रिमेक, करण जौहर ने किया ऐलान
बता दें कि 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' में गंभीर बीमारी से जूझ रही एक टीनएज लड़की के जरिए उसके माता-पिता की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बच्ची की मां अदिति का किरदार निभा रही हैं, जबकि फरहान अख्तर उसके पिता निखिल की भूमिका में हैं. इसका वर्ल्ड प्रीमियर टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में 13 सितंबर, 2019 में किया जाएगा, जबकि भारत में यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं