
'क्वांटिको सीजन 3' के प्रमोशन में बिजी हैं प्रियंका चोपड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेनिम सूट के चलते ट्रोल हुईं प्रियंका
एक यूजर ने लिखा, "देसी गर्ल नहीं, पूरी अमेरिकन हो गई"
सलमान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे एक्ट्रेस
वाइन पीकर शूटिंग करना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को महंगा, हो गईं घायल
देखें, तस्वीरें...
इस डेनिम सूट के लिए प्रियंका को यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग प्रियंका के लुक्स और आउटफिट की तारीफ करते नहीं थक रहे. जबकि, कुछ यूजर्स का कहना है अब वह देसी गर्ल नहीं बल्कि पूरी तरह से अमेरिकन हो गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने The Rock को किया बर्थडे विश, बोलीं- तुम्हारे डोलों जितना बड़ा है तुम्हारा दिल...
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन की और भी तस्वीरें साझा की है. फोटो में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.
प्रियंका चोपड़ा से सलमान खान ने किया मजाक तो मिला करारा जवाब, 'यूपी बरेली की पली बड़ी हूं जनाब...'
बता दें, हाल ही में अभिनेत्री ने जानकारी दी थी कि 'क्वांटिको' की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गईं और उनके घुटने में चोट आई. प्रियंका ने पिछले शुक्रवार को अमेरिकी शो के बारे में अपने प्रशंसकों से कुछ बातें साझा की. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "शूटिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट आई है. मेरे साथ सेट पर एक फिजियोलॉजिस्ट है और मेरे घुटने की चोट अगले तीन सप्ताह में ठीक हो जाएगी. एलेक्स वापस क्वांटिको में आ गई है."
सलमान खान ने शुरू की 'भारत' की शूटिंग, 10 साल बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ जमेगी जोड़ीI actually hurt my knee filming this! I had to have a physiologist on set with me and my knee wrapped for the next 3 weeks #AlexIsBack #Quantico @QuanticoTV
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 27, 2018
प्रियंका ने कहा कि इटली में शूटिंग के दौरान वह और उनके क्रू के सदस्यों ने ज्यादा ही टस्कन वाइन पी ली. उन्होंने बताया, "इटली में शूटिंग के दौरान मैं मुख्य कलाकारों में एकमात्र अभिनेत्री थी, इसलिए मैं क्रू के साथ रात में बाहर गई. जहां हमने टस्कन वाइन ज्यादा मात्रा में पी." जोशुआ सफ्रान 'क्वांटिको' के निर्माता हैं. इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है. पैरिश को एफबीआई में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं