
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी के लिए मुंबई पहुंची थीं. उनके भाई सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड इशिता कुमार (Ishita Kumar) से शादी करने वाले हैं. लेकिन मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई की शादी फिलहाल टल गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इशिता की सर्जरी की वजह से शादी को टाला गया है. एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया: "ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि इस शादी को कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन यह सच्चाई नहीं है. इशिता को सर्जरी के बाद थोड़े आराम की जरुरत है. इसलिए दोनों परिवार कोई और मुहुर्त देख रहे हैं."

सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) और इशिता कुमार (Ishita Kumar) की शादी इसी वीकेंड पर होने वाली थीं. प्रियंका चोपड़ा जो (Priyanka Chopra) अब अपने पति निक जोनास के साथ यूएस में रहती हैं उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान सफेद रंग की ड्रेस को कैरी किया हुआ था. प्रियंका चोपड़ा को सोमवार को मतदान के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) और इशिता कुमार (Ishita Kumar) की रोका सेरेमनी फरवरी में आयोजित किया गया था, जहां पर प्रियंका चोपड़ा को उनके पति के साथ देखा गया था.
आम्रपाली दुबे ने धमाकेदार डांस से उड़ाया गरदा, बार-बार देखा जा रहा Video
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जायरा वसीम (Zaira Wasim) भी नजर आएंगे. इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा सिद्धार्थ कपूर और सोनाली बोस के साथ प्रोड्यूस भी कर रही हैं. प्रियंका जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं