प्रिया प्रकाश वारियर
नई दिल्ली:
इंटरनेट पर सनसनी गर्ल के नाम से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की मांग की है. प्रिया प्रकाश ने वीडियो में बोलीं, 'सभी को नमस्कार, जैसा आप जानते हैं कि केरल इस काफी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है. भारी बारिश की वजह से कई परिवारों ने अपने घर खो दिए और अब वह बाढ़ राहत कैम्प में रह रहे हैं. इसलिए आप सभी जितना भी डोनेट कर सकते हैं करिए. कृपया केरल चीफ मिनिस्टर फंड में डोनेशन दीजिए. कृपया बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये. एक-एक रूपए मायने रखते हैं.'
Asian Games 2018: एथलीट पति को सपोर्ट करने इंडोनेशिया पहुंची ये टीवी एक्ट्रेस, स्विमिंग में लेंगे हिस्सा
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लंबे डिटेल के जरिए केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का सामना कर रहे पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है. प्रिया ने लिखा है, 'हेलो इंस्टाग्राम फैमिली. मुझे पता है कि आपमें से कई लोग केरल के बाहर के निवासी हैं और कई लोग कन्फ्यूज हैं कि हमारे राज्य के सहायता करने के लिए क्या करें. मीडिया भी केरल के विनाशकारी स्थिति को अच्छे से नहीं दिखा रही है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोग की जान चली गई है. कई लोग बाढ़ शिविर में रह रहे हैं. वह सभी अपने घर को खो दिये हैं. यह परिस्थिति अभी इस महीने के 22 तारीख तक बनी रहेगी.'
देखें वीडियो-
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास का थामा हाथ: पंडित, फैमिली और मेहमान की Pics वायरल
प्रिया ने आगे लिखा, 'हम सब जो कुछ भी उनकी सहायता के लिए कर सकते हैं कृपया करिए. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि केरल के सभी लोग एकजुट होकर खड़े हैं और इस समस्या का सामना कर रहे हैं. आप सभी का आगे बढ़कर सहयोग करने का अब यही समय है. हमारे राज्य की मदद करने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं उसका योगदान करें. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि केरल इंडिया का ही हिस्सा है. इसलिए कृपया केरल चीफ मिनिस्टर के फंड में डोनेट करिए और उनमें फिर से जीने की उम्मीद को जगाए. एक एक रुपए उनके लिए महत्वपूर्ण है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Asian Games 2018: एथलीट पति को सपोर्ट करने इंडोनेशिया पहुंची ये टीवी एक्ट्रेस, स्विमिंग में लेंगे हिस्सा
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लंबे डिटेल के जरिए केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का सामना कर रहे पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है. प्रिया ने लिखा है, 'हेलो इंस्टाग्राम फैमिली. मुझे पता है कि आपमें से कई लोग केरल के बाहर के निवासी हैं और कई लोग कन्फ्यूज हैं कि हमारे राज्य के सहायता करने के लिए क्या करें. मीडिया भी केरल के विनाशकारी स्थिति को अच्छे से नहीं दिखा रही है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोग की जान चली गई है. कई लोग बाढ़ शिविर में रह रहे हैं. वह सभी अपने घर को खो दिये हैं. यह परिस्थिति अभी इस महीने के 22 तारीख तक बनी रहेगी.'
देखें वीडियो-
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास का थामा हाथ: पंडित, फैमिली और मेहमान की Pics वायरल
प्रिया ने आगे लिखा, 'हम सब जो कुछ भी उनकी सहायता के लिए कर सकते हैं कृपया करिए. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि केरल के सभी लोग एकजुट होकर खड़े हैं और इस समस्या का सामना कर रहे हैं. आप सभी का आगे बढ़कर सहयोग करने का अब यही समय है. हमारे राज्य की मदद करने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं उसका योगदान करें. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि केरल इंडिया का ही हिस्सा है. इसलिए कृपया केरल चीफ मिनिस्टर के फंड में डोनेट करिए और उनमें फिर से जीने की उम्मीद को जगाए. एक एक रुपए उनके लिए महत्वपूर्ण है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं