विज्ञापन

बॉलीवुड को अपनी टक्कर का नहीं मानते साउथ वाले ? सिकंदर से क्लैश पर एम्पुरान डायरेक्टर ने कही ये बात

एल2: एम्पुरान जिसे पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है, 27 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली सिकंदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.

बॉलीवुड को अपनी टक्कर का नहीं मानते साउथ वाले ? सिकंदर से क्लैश पर एम्पुरान डायरेक्टर ने कही ये बात
सलमान खान से क्लैश पर सुकुमारन का बयान
नई दिल्ली:

ईद का यह वीकेंड भारतीय सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत एल2: एम्पुरान से होगी जिसे अब तक बनी सबसे महंगी मलयालम फिल्म कहा जा रहा है. पैन इंडिया लेवल पर बनी इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद सलमान खान की सिकंदर आएगी, जिसमें सुपरस्टार को बड़े पैमाने पर एक्शन अवतार में दिखाया जाएगा. एम्पुरान के लिए हाल ही में हुए एक इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दोनों फिल्मों के बीच टकराव की बात कही.

एम्पुरान-सिकंदर क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन

एल2: एम्पुरान जिसे पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है, 27 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली सिकंदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी. हाल ही में दिल्ली में अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर के लिए हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वीराज ने साथ किया कि दोनों फिल्मों के बीच "कोई कॉम्पिटीशन नहीं है" और उन्होंने सिकंदर की सक्सेस की कामना भी की.

पृथ्वीराज ने कहा, "सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और दोनों फिल्मों के बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं है. मुझे उम्मीद है कि यह एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी." उन्होंने कहा, "अगर आप सुबह 11 बजे एल2: एम्पुरान और दोपहर 1 बजे सिकंदर देखेंगे तो मुझे कोई शिकायत नहीं होगी."

सिकंदर और एम्पुरान 

सिकंदर का डायरेक्शन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है, जो गजनी और थुप्पक्की जैसी तमिल और हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है, जो 2014 की ब्लॉकबस्टर किक के बाद सलमान खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी हैं.

27 मार्च को रिलीज होने वाली पृथ्वीराज फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर की सीक्वल है. ट्रेलर के मुताबिक, यह फिल्म एक सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मोहनलाल का किरदार फोकस में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: