विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

इस हॉरर सीरीज देखते हुए दर्शकों की बोलती हुई बंद, अब इसी सीरीज के लिए एक्ट्रेस को मिला यह अवॉर्ड

प्राइम वीडियो पर हाल ही में एक हॉरर वेब सीरीज रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिला है.

इस हॉरर सीरीज देखते हुए दर्शकों की बोलती हुई बंद, अब इसी सीरीज के लिए एक्ट्रेस को मिला यह अवॉर्ड
खौफ एक्ट्रेस मोनिका पंवार को मिला अवॉर्ड
नई दिल्ली:

आईएमडीबी पूरी दुनिया में फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्रोत है, जिसने खौफ वेब सीरीज की स्टार मोनिका पंवार को आईएमडीबी ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड से सम्मानित किया. आईएमडीबी ऐप पर हर सोमवार को प्रकाशित होने वाली लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची में बेमिसाल प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. यह सूची दुनिया भर में हर महीने आईएमडीबी के 250 मिलियन से ज्यादा विजिटर्स के पेज व्यूज का विवरण देती है, और यह सूची उन सितारों के आने वाले समय के बारे में सटीक अनुमान लगाने में कारगर साबित हुई है, जिनके करियर में जल्द ही सफलता का दौर आने वाला है.

खौफ वेब सीरीज की एक्ट्रेस मोनिका पंवार ने प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही हॉरर वेब सीरीज, खौफ में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसमें वह मधु का किरदार निभा रही हैं, जो अपने होमटाउन ग्वालियर से दिल्ली आती है. इस सीरीज को आलोचकों ने भी खूब सराहा है, साथ ही फैन्स ने भी इसकी रोमांचक कहानी और दमदार अभिनय के लिए इसकी भरपूर प्रशंसा की है, जिसे आईएमडीबी यूजर्स से 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है. इस शो की कामयाबी के बाद, मोनिका पंवार लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची में दो बार शीर्ष 10 में स्थान बना चुकी हैं, जिसमें दो हफ्ते पहले नंबर 2 पर पहुंचना भी शामिल है. पंवार इससे पहले भी जामताड़ा: सबका नंबर आएगा और चूना में नजर आ चुकी हैं.

हॉरर वेब सीरीज खौफ की एक्ट्रेस मोनिका पंवार ने कहा, 'मैं तो आईएमडीबी की बहुत बड़ी फैन हूं. मेरे लिए, सिनेमा और आईएमडीबी हमेशा साथ-साथ चलते रहे हैं. इसलिए, ये अवॉर्ड मेरे लिए बेहद खास है और एक एक्टर के रूप में यह मेरा पहला पुरस्कार है. मैं मानती हूं कि, सबसे बड़ी बात यह है कि आपका काम लोगों तक पहुंचे और वे इससे जुड़ाव महसूस करें. चूँकि ये अवॉर्ड फैन्स की देन है, इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने खौफ में मेरे किरदार से जुड़ाव महसूस किया और हमारे शो को इतना प्यार दिया. मैं इसके लिए सभी दर्शकों की शुक्रगुजार हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com