बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों लाइमलाइ से दूर हैं. बहुत कम ही ऐसा मौका होता है जब वो सोशल मीडिया पर कोई वीडियो शेयर करें. लेकिन प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बार एक वीडयो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. प्रीति जिंटा ने यह वीडियो लोगों को सीख देने के लिए शेयर की है. उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं और उसे शेयर भी किया जा रहा है. दरअसल, प्रीति जिंटा (Preity Zinta Video) ने एक गाय (Cow Video) का वीडियो शेयर किया है, जो ट्रैफिक रूल (Traffic Rule) का पालन करती दिख रहा है.
एसे देख के सीखों ट्रैफ़िक रूल्ज़ कैसे फ़ॉलो करते है Forget people even our animals obey traffic rules. Don't believe me - watch this #sundayfunday #ting pic.twitter.com/LYCciDpnrp
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) 6 अक्तूबर 2019
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय सड़क पार करने की कोशिश करती हैं, लेकिन रेड लाइट पर अन्य गाड़ियों के साथ खड़ी हो जाती है. प्रीति जिंटा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ट्विटर पर लिखा है: "इस गाय को देखकर सीखो ट्रैफिक रूल्स (New Traffice Rules) कैसे फॉलो करते हैं. लोगों को छोड़ो हमारे गाय भी ट्रैफिक रूल्स का पालन करती हैं. अगर विश्वास नहीं तो देखो यह वीडियो."
उर्वशी रौतेला के धांसू डांस को देख विदेशी डांसर भी हुए हैरान, खूब बजाई तालियां- देखें वायरल Video
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले ही नया ट्रैफिक रूल्स जारी किया गया था.
क्या है नया ट्रैफिक नियम
-नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा और नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल से उम्र तक नहीं बनेगा.
-बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना, पहले ये 100 से 300 रुपये था.
-दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो जुर्माना पहले 100 रुपये था अब वो 500 रुपये हो गया है.
-पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट न होने पर पहले 100 रुपये भरने पड़ते थे अब 500 रुपये देने होंगे.
-बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पाए जाने पर अब 500 की जगह 5000 रुपये देने होंगे.
-ख़तरनाक ड्राइविंग करने पर अब एक हज़ार की बजाए 5 हज़ार रुपये देने होंगे.
-ड्राइविंग के दौरान फ़ोन पर बात करने पर 1 हज़ार की जगह 5 हज़ार रुपये तक भरने पड़ेंगे.
-गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर अब 1100 के बजाए 5 हज़ार रुपये तक देने होंगे.
-रेड लाइट जंप करने पर पहले जो जुर्माना सिर्फ़ 100 रुपये था अब वो 10 हज़ार हो गया है.
-सीट बेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर अब 1 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं