विज्ञापन

भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच बॉलीवुड की चुप्पी पर प्रीति जिंटा का रिएक्शन, बोलीं- फौजी किड होने के नाते...

प्रीति जिंटा ने लिखा, कभी कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से थोड़ा ज्यादा मजबूत हैं.

भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच बॉलीवुड की चुप्पी पर प्रीति जिंटा का रिएक्शन, बोलीं- फौजी किड होने के नाते...
प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड की चुप्पी पर कही ये बात
नई दिल्ली:

भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बड़ी संख्या में बॉलीवुड एक्टर्स को उनके पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी के चलते ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच प्रीति जिंटा, जो हमेशा अपनी बात फैंस से शेयर करती रहती हैं. उन्होंने आस्क मी एनिथिंग सेशन में एक एक्स यूजर के सवाल का जवाब दिया, जिसने पूछा कि बॉलीवुड एक्टर्स ने पाकिस्तान और भारत के तनाव पर कुछ क्यों नहीं कहा. फैन ने लिखा, "आपकी क्या राय है और क्या कहना है कि इतने सारे को स्टार्स और मशहूर बॉलीवुड सितारों ने #Phalagamattack की निंदा नहीं की और न ही वे #OperationSindoor के दौरान हमारे सशस्त्र बलों के समर्थन में सामने आए? हम सराहना करते हैं कि आप भारत के लिए खड़े हुए, लेकिन बॉलीवुड में कई लोग नहीं खड़े हुए."

इस पर अपनी बात कहते हुए प्रीति जिंटा ने कहा, "मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग तरीके से समझते हैं. एक फौजी किड होने और सेना की पृष्ठभूमि से आने के कारण, ये चीजें मेरे दिल के बहुत करीब हैं, इसलिए मैं इस बारे में बहुत मुखर हूं कि मैं कैसा महसूस करती हूं, मैंने हिम्मत, पसीना, खून, आंसू करीब से देखे हैं. कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजी से थोड़े मजबूत होते हैं!"

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या आपने उन माताओं को देखा है जो अपने बेटों को हमारे देश के लिए कुर्बान कर देती हैं, वे पत्नियां जो अपने पतियों को फिर कभी मुस्कुराते हुए नहीं देख पाएंगी और वे बच्चे जिनके पिता या माता कभी भी उन्हें जीवन में मार्गदर्शन नहीं दे पाएंगे! यह उनकी वास्तविकता है और यह दूसरों की राय या टिप्पणियों के बावजूद कभी नहीं बदलेगा, इसलिए भगवान उन सभी को आशीर्वाद दें."

गौरतलब है कि हाल ही में आमिर खान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. जब उन्होंने अपनी नई फिल्म सितारे जमीं पर के ट्रेलर लॉन्च से पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट शेयर किया था. वहीं सलमान खान ने अपना पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर पर शेयर कर डिलीट कर दिया था, जो काफी वायरल हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com