बॉलीवुड कलाकार कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के बीच लगातार गरीबों की मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं. कोरोनावायरस के बीच ही बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) दिहाड़ी मजदूरों के लिए 'सुपरहीरो' साबित हुए. दरअसल, प्रकाश राज ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर दिहाड़ी मजदूरों को अपने फार्म में रहने के लिए जगह दी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. अपनी पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हमारी भी है. प्रकाश राज (Prakash Raj) के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.
On my birthday today ..I did this .gave shelter to 11 stranded workers from Pondichery..chennai.. Khammam.. it's not just government s responsibility..it's ours too. #COVID2019 #21daylockdown #kuchKaronna .. let's celebrate humanity .. let's fight this united .. #JustAsking pic.twitter.com/OX9hWqH05N
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 26, 2020
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी पोस्ट में बताया, "आज मेरे जन्मदिन के मौके पर मैंने यह किया. पुडुच्चेरी स्थित अपने फार्म पर मैंने 11 मजदूरों को जगह दी. यह केवल सरकार ही नहीं बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है. चलिए इंसानियत का जश्न मनाते हैं और एक होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ते हैं." बता दें कि इससे पहले भी प्रकाश राज ने गरीबों की मदद के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने फार्म, प्रोडक्शन हाउस और घर में काम करने वालों को एडवांस सैलरी दी. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर बताया था कि वह यहीं नहीं रुकने वाले. उनसे जो हो सकेगा, वह आगे करने के तैयार हैं.
#JanathaCurfew .. what I did today .. let's give back to life .. let's stand together. #justasking pic.twitter.com/iBVW2KBSfp
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 22, 2020
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का आज 55वां जन्मदिन है. ऐसे में उन्हें अपने जन्मदिन के मौके पर चारों तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. एक्टर फिल्मों के अलावा अपने विचारों को लेकर भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से पेश करते हैं. वहीं, कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में अब तक इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 649 हो गया है. इसके अलावा भारत में कोरोनावायरस से अब तक करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं