कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अब देश में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) बढ़कर 3 मई तक हो गया है. हालांकि, देश को इस संकट के उबारने के लिए लगातार सेलेब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में प्रकाश राज (Prakash Raj Twitter) ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जरूरतमंदों की मदद करते हुए उनकी आर्थिक हालत कमजोर हो रही है.
My financial resources depleting .. But Will take a loan and continue reaching out . BECAUSE I KNOW ....I CAN ALWAYS EARN AGAIN.. IF HUMANITY SURVIVES THESE DIFFICULT TIMES. .. #JustAsking Let's fight this together.. let's give back to life ..a #prakashrajfoundation initiative pic.twitter.com/7JHSLl4T9C
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 20, 2020
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट करते हुए अपनी आर्थिक हालत को लेकर लिखा था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर आते हैं." प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोगों ने काफी सराहना की थी, हालांकि, अब उनकी मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
Really appreciate all those who want to donate to our foundation .Thank you. But we can manage. I share our work only to inspire you ..#JustAsking to please make an effort to reach out one around you .. SHARING NOT ONLY HEALS OTHERS.. IT HEALS US TOO a moment from my farm pic.twitter.com/pqbkf18zCi
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 21, 2020
अब प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक और ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों की सहायता पर धन्यवाद किया है. एक्टर ने लिखा, "वास्तव में उन सभी की मैं सराहना कर रहा हूं, जो हमारे
फाउंडेशन में दान करना चाहते हैं. लेकिन हम मैनेज कर लेंगे. मैं अपना काम केवल आप लोगों को प्रेरित करने के लिए शेयर कर रहा हूं. कृपया अपने आसपास के लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें. शेयरिंग करने से हम केवल दूसरों लोगों की ही मदद नहीं करेंगे, बल्कि आपकी भी मदद करेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं