कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड के सभी कलाकार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाकर खुद को सुपरहीरो साबित कर दिया है. प्रकाश राज ने अब डॉक्टर्स, पुलिस और नर्स में वाटर बॉटल, बिस्किट और जरूरतों के सामान बांटे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल से कई फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रकाश राज फाउंडेशन के लोग डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और गरीबों में खाना बांटते नजर आ रहे हैं.
Distributing water bottles , glucose drinks n biscuits to doctors, nurses,police ..empowering poor and feeding stray cattle too .. Let us instil HOPE n celebrate HUMANITY...#JustAsking WE ARE ALL IN IT TOGETHER.. LETS FIGHT TOGETHER... a #prakashrajfoundation initiative pic.twitter.com/rT1QlgmyCl
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 23, 2020
प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग उनके इस कदम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "पुलिस, नर्स, डॉक्टर्स और गरीबों में पानी की बोतल, ग्लूकोस, और बिस्किट बांट रहे हैं. इसके साथ ही आवारा पशुओं को भी खाना खिला रहे हैं. चलो साथ आएं और इंसानियत का जश्न मनाएं. हम सब एक साथ हैं इसलिए चलिए इस जंग को भी साथ ही लड़ते हैं." बता दें कि इससे पहले भी प्रकाश राज ने लॉकडाउन में लोगों की काफी मदद की है. उन्होंने लॉकडाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को अपने घर में पनाह दी थी.
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर बताया था कि उनके वित्तीय स्त्रोत खत्म हो रहे हैं इसलिए वह अब लोगों की मदद के लिए लोन भी लेंगे. बता दें कि प्रकाश राज ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी बखूबी पहचान बनाई है. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं